तिरंगे से दमकी खाकी, बाइक पर निकला पुलिस का काफिला

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा फहराने के लिए मंगलवार को शाजापुर पुलिस ने लोगों को जागरूक किया। शाजापुर पुलिस ने हाथ में तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली।  देश की आन-बान-शान तिरंगा लेकर जब खाकीधारी निकले तो पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

तिरंगे से दमकी खाकी, बाइक पर निकला पुलिस का काफिला
तिरंगा रैली में जिप्सी पर सवार कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी जगदीश डावर

पुलिस बल ने निकाली बाइक रैली  

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला पुलिस शाजापुर द्वारा पुलिस लाइन शाजापुर से बाइक रैली निकाली गई। पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान जब कतारबद्ध होकर अनुशासित रूप से बाइक पर एक साथ शहर में निकले तो शहरवासियों ने भी उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें...  भोपाल में डीजीपी सक्सेना तो शाजापुर में एसपी डावर ने दिखाया ‘बल’

पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर रैली शहर के प्रमुख मार्ग फव्वारा चौक, नई सडक़, बड़ा चौक, छोटा चौक, किला गेट, महुपुरा, धोबी चौराहा, टंकी चौराहा से होकर पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई। तिरंगा रैली में जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर भी जिप्सी पर सवार होकर शामिल हुए। कलेक्टर जैन एवं एसपी डावर ने जिले के नागरिकों से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने एवं हर घर तिरंगा अभियान को पूर्णरूपेण सफल बनाने के लिए अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें...  Interview: 61 साल के ‘युवा टीआई’ बोले- पहले लगा था कि महिला डूब जाएगी... ईश्वर का स्मरण कर नदी में कूदे और बचा लिए प्राण

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजसिंह बघेल, जिला जेल अधीक्षक गोपाल सिंह गौतम, होमगार्ड सेनानी विक्रम सिंह मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, कार्यपालन यंत्री केसी भूतड़ा (पीआइयू), एसडीओपी शाजापुर दीपा डोडवे, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़, यातायात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत, पुलिस लाइन सूबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डाबर, सोनू वर्मा, रवि वर्मा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।