Weather Update : रक्षाबंधन पर झूमे बादल, दिनभर में 1.5 इंच मेहरबानी

लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों पर गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन बादलों ने मेहरबानी कर ही दी। सुबह से शुरू हुआ बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में करीब 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई।

Weather Update : रक्षाबंधन पर झूमे बादल, दिनभर में 1.5 इंच मेहरबानी
गुरुवार को दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे मौसम खुशनुमा हो गया।

बारिश से घुली मौसम में ठंडक

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

बारिश की लंबी खेंच के कारण उमस और गर्मी से परेशान हो रहे शाजापुर वालों को गुरुवार को बारिश से राहत मिली। लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार बारिश शुरू हो ही गई। गुरुवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी इसी तरह बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें...   खत्म होगी ‘बॉटल नैक’, Two-Way होगा शाजापुर का बड़ा पुल

पिछले दो दिन से शहर पर इंद्रदेवता मेहरबान हैं। हालांकि शाजापुर में पड़ोसी जिलों इंदौर, उज्जैन और देवास की तुलना में काफी कम बारिश हुई है। फिर भी बारिश की शुरुआत से गर्मी व उमस से तो छुटकारा मिल गया है। इससे पहले करीब एक हफ्ते से बादल तो आ रहे थे, लेकिल बरस नहीं रहे थे। मंगलवार शाम तक भी मौसम के यही हाल थे, लेकिन शाम को इंद्रदेवता मेहरबान हुए और बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर जारी रहा। बुधवार को भी मौसम के यही हाल रहे और देर रात तक बारिश जारी रही। इसके बाद गुरुवार को भी दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।  

यह भी पढ़ें...   शाजापुर में बाजार बैठक शुल्क खत्म, तीसरे दिन ही नपाध्यक्ष जैन का बड़ा निर्णय

अब तक 27 इंच

लंबे समय बाद हुई बारिश ने मौसम को तो खुशनुमा बना दिया लेकिन अभी भी शहर में पर्याप्त बारिश का अभाव है। क्योंकि शहर में रिमझिम बारिश का दौर जरूर चल रहा है, लेकिन झमाझम बारिश का इंतजार अभी भी शहरवासियों को है। फसलों के साथ-साथ शहर के प्रमुख जलस्रोत चीलर बांध में भी पानी की कम आवक हुई है। जिसके चलते शहरवासी अभी भी झमाझम बारिश की बांट जोह रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक शहर में 27 इंच के लगभग वर्षा हुई है।

यह भी पढ़ें...  First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल

मची रेलमपेल

दिनभर में कई बार रिमझिम और कभी तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह सडक़ों पर रेलमपेल मच गई। शहर में कॉलोनियों में सीवरेज का काम चल रहा है, ऐसे में वहां कीचड़ पसर गया। साथ ही मुख्य बाजारों की सडक़ें भी उबड़-खाबड़ और गड्ढेदार है। बारिश का पानी भरने के कारण यहां भी लोगों को परेशानी हुई। रक्षाबंधन पर त्योहारी भीड़ भी थी। ऐसे में कई लोगों ने बारिश में भीगते हुए त्योहार के लिए खरीदारी की।