SHAJAPUR: युवाओं ने जगाई अलख, सावन में घर-घर पहुंचा ‘शिवप्रिय पौधा’
ओम नम: शिवाय भक्त मंडल की ओर से सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को हाट मैदान के पास चीलर नदी के किनारे गरासिया घाट पर विराजित नीलकंठेश्वर महादेव के भक्तों को बिल्व पत्र के पौधों का वितरण किया गया। प्राकृतिक नजारों के बीच मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहले एक पौधा रोपा गया, इसके बाद यहां आने वाले भक्तों को पौधे बांटे गए।
गरासिया घाट पर हुआ आयोजन
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
ओम नम: शिवाय भक्त मंडल की ओर से सोमवार सुबह 9.30 बजे से आयोजन की शुरुआत की गई। सबसे पहले बिल्व पत्र के 101 पौधों से ओम की आकृति बनाई गई। फिर पूजन के बाद मंदिर के पास बगीचे में एक बिल्व पत्र का पौधा रोपा गया। फिर भक्त मंडल के सदस्यों और नीलकंठेश्वर महादेव समिति सदस्यों ने मिलकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक-एक पौधा भेंट कर उनसे आग्रह किया कि ये पौधा आप अपने घर पर लगाएं और नियमित रूप से इसकी देखभाल करें। बिल्व पत्र का पौधा घर के आंगन या बगीचे में होगा तो परिवार में सकारात्मकता के साथ ही एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
चार सोमवार से जारी है वितरण
ओम नम: शिवाय भक्त मंडल के संयोजक संजय राठौर ने बताया कि सावन के हर सोमवार को बिल्व पत्र के पौधों का वितरण किया गया। पहले सोमवार को शिक्षा विभाग के बाहर गार्डन में, दूसरे सोमवार को श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में, तीसरे सोमवार को मंगलनाथ महादेव मंदिर परिसर में, चौथे और आखिरी सोमवार को गरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन किया गया। इन चार सोमवार में करीब 500 से ज्यादा पौधे भक्तों को बांटे गए। साथ ही उनसे निवेदन भी किया गया कि यह पौधा शिवजी का प्रिय है, पेड़ बनने तक इसकी देखभाल करें। भक्त मंडल के अभियान से प्रेरणा लेकर कई लोग स्वयं भी नर्सरी से बिल्व पत्र का पौधा लेकर आए और अपने घरों में लगाया।
यह भी पढ़ें... First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल
राठौर ने बताया कि सावन के आखिरी सोमवार को पौधा वितरण के इस कार्य को विश्राम दिया गया। आने वाले समय में भक्त मंडल की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर जागरुकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। गरासिया घाट के बाद सोमवारिया बाजार स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में भी पौधा वितरण किया गया।
यह रहे मौजूद
सोमवार को गरासिया घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओम नम: शिवाय भक्त मंडल से जितेंद्र भावसार, आदित्य शर्मा, डॉ हेमंत दुबे, त्रिलोकचंद भालोट, डॉ एसएस धाकड़, डॉ अभय भावसार, बंटी व्यास, पीयूष भावसार, नितिन राजावत, संदीप गुप्ता, संजय सक्सेना, नरेंद्र भाटी, अभय भावसार, विजय जोशी, मनोज आर्य, अशोक जाधव, दीप कलेशरिया, शशांक श्रीवास्तव, विष्णु गवली, रूपेश गवली, मोहित राठौर, संजय राठौर, अनिल कुमार मुकाती तथा नीलकंठेश्वर महादेव समिति के परमानंद पाटीदार, ब्रजकिशोर ठाकुर, नारायण पुष्पद, किरण ठाकुर, सुरेश शर्मा, अशोक मंडलोई, सतीश राठौर, नितेश गुप्ता, पंकज भावसार सहित समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।