सेंट्रल स्कूल की पार्किंग: कलेक्टर बोले- शिक्षा विभाग व्यवस्था बनाएं...., शहरी सडक़ों पर वाहन खड़े करने वालों पर नगर पालिका करे कार्रवाई

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भैरव डूंगरी के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें, इसके लिए पत्र लिखें। साथ ही नगर पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सडक़ों का पार्किंग की तरह इस्तेमाल करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई करें। 

सेंट्रल स्कूल की पार्किंग: कलेक्टर बोले- शिक्षा विभाग व्यवस्था बनाएं...., शहरी सडक़ों पर वाहन खड़े करने वालों पर नगर पालिका करे कार्रवाई
बैठक में निर्देश देते कलेक्टर दिनेश जैन।

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक  

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

दरअसल सेंट्रल स्कूल में नाबालिग बच्चों और बगैर लाइसेंस वाहन लेकर वाले बच्चों को वाहन स्कूल के अंदर लेकर जाने की मनाही है। ऐसे में बच्चे स्कूल के आसपास झाडिय़ों वाहनों को रख देते हैंं। ऐसे में यहां हादसे के साथ ही जहरीले जीवों का खतरा भी बना रहता था। बच्चों के अभिभावक स्कूल परिसर में वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था बनाने की मांग कर रहे थे। कलेक्टर जैन तक भी उक्त मांग पहुंची थी। इसके चलते बुधवार को हुई जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर जैन ने केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों के वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों से सुनिश्चित कराएं कि वे विद्यार्थियों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी लें। 

एनएचएआई के अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि केन्द्रीय विद्यालय के पास सडक़ पर रेलिंग लगवाएं। साथ ही परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जहां-जहां भी सडक़ पर विद्यालय है, वहां गति अवरोधक और संकेतक लगवाएं। विद्यालयों के वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन कराएं और हर माह वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर लगवाएं।  इसके पूर्व संभागीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित हुई थी, जिसमें संभागायुक्त संदीप यादव ने पूर्व में हुई बैठक की कार्रवाई विवरण तत्काल भेजने के निर्देश दिये।

यह निर्देश भी दिए

  • सडक़ पर बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए नगरपालिका टीम लगाएं, जो सतत रूप से पशुओं को हटाने का काम करें। 
    सडक़ों पर पार्किंग बनाकर रखे गए वाहनों को मुहिम चलाकर हटवाएं। 
  • नगर की सडक़ों पर पार्किंग एवं ठेला गाडिय़ों पर व्यवसाय करने वालों के कारण हो रहे अवरोध को भी नगरपालिका ठीक कर सडक़ों को यातायात के लिए सुगम बनाएं। 
  • ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिन्हांकन जेठड़ा जोड़ से कालापीपल मार्ग तक सडक़ मरम्मत करवाएं।
  • शुजालपुर सिटी-मंडी रोड से अतिक्रमण हटवाएं।
  • पंचायतों के माध्यम से ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगवाएं।
  • सिग्नल जंप करने वाले एवं विपरित दिशा से आने वालों पर कार्रवाई करें।
  • दुर्घटना के मरीजों के लिए अलग से वार्ड निश्चित करें।

यह रहे मौजूद

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना हेमंत शिवहरे, एनएचएआई के इंजीनियर अभिषेक गौर, सेफ्टी मैनेजर वीपी सक्सेना, एजीएम एमपीआरडीसी अभिषेक गोखरू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग रवींद्र कुमार वर्मा, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, शिक्षा विभाग से पीके मण्डलोई, ब्रिज कार्पोरेशन एसडीओ जेडबी मिर्जा, सीएमओ राकेश चौहान, ट्रेफिक टीआई सत्येन्द्र सिंह राजपूत भी मौजूद थे।