शाजापुर में मासूम की हत्या का खुलासा: जिस दिन बेटे को जन्म दिया, उसी दिन उतारा मौत के घाट
बेटे के जन्मदिन पर प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की थी बेटे की हत्या, 48 घंटे में अकोदिया पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
जिले के अकोदिया नगर के जाटपुरा में हुए मासूम के अंधे कत्ल का पर्दाफाश अकोदिया पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया। मामले में आरोपी और कोई नहीं बल्कि मासूम की अपनी मां ही निकली, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बच्चे के जन्मदिन पर उसका तकीये से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारी मां और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें...शाजापुर में लूट: एसपी बंगले के पास पानी पतासी खा रहे युवक से साढ़े पांच लाख छीनकर भागे बदमाश
अकोदिया पुलिस के अनुसार 3 मई को जाटपुरा निवासी वरुण (12) पिता कैलाश सूर्यवंशी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए और एसपी पंकज श्रीवास्तव, एएसपी टीएस बघेल, शुजालपुर एसडीओपी संदीप मालवीय के निर्देशन में टीम गठित की गई। जिसकी जांच में बालक की मां ममता बाई के उज्जैन निवासी प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया पर शक हुआ। जब पुलिस ने संजय को पकडक़र उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 3 मई को दोपहर 2.30 बजे अपनी प्रेमिका ममता बाई के साथ था। तभी ममता बाई का बेटा वरूण अचानक घर पर आ गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। अपनी बदनामी के डर से ममता बाई ने अपने प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन के साथ मिलकर अपने बेटे वरूण का तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी ममता बाई पति कैलाश सूर्यवंशी व उसके प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
यह भी पढ़ें...खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल
सख्त सजा दिए जाने की मांग
जाटपुरा में हुई इस हृदयविदारक घटना के बाद सभी में बालक की हत्या करने वाले के प्रति आक्रोश था। ऐसे में लोगों ने पुलिस से मामले में हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार जिस दिन हत्यारी मां ने अपने बेटे की हत्या की वो दिन बेटे का जन्मदिन था। गुरुवार को जैसे ही अकोदिया के रहवासियों को मासूम वरुण की हत्या उसकी मां द्वारा किए जाने की जानकारी मिली तो सभी ने कहा कि हत्यारी मां को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें... शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
अंधे कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश करने में एसडीओपी संदीप मालवीय, थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह देवड़ा, उनि नरेंद्र कुशवाह, सउनि निर्मल तिग्गा, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, रामबहादुर, देवीलाल गुर्जर, आरक्षक शुभम, रवि, अनिरुद्ध, अंकित, सोनू, जगदीश, होकम, सुनील पाल, बलराम, नितेश, तेज सिंह, महिला आरक्षक मंजू, सैनिक चंदरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
खबरें और भी...
सेवाधाम आश्रम में आश्रितों की मौत का आखिर क्या है राज
हेलीकॉप्टर में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
Shajapur Pride- शाजापुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमान, बनीं सिविल जज
बेटी हो तो ऐसी: बढ़ाया गांव का मान तो हाथी पर बैठाकर किया सम्मान
नचनिया के लिए बराती और घराती में खूनी संघर्ष, दनादन चली गोलियां, चाकू और कुल्हाड़ी से किए वार
शाजापुर अग्निकांड: सवालों के घेरे में उद्योग विभाग, फैक्ट्री की जमीन पर कैसे बन गया कबाड़ का गोदाम
आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम, किसी भी दिन आग के हवाले हो सकता है शाजापुर