पढ़ाई में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर रहे शाजापुर के कांग्रेस पार्षद
होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शाजापुर शहर की महिला पार्षद ने पहल की है। वार्ड क्रमांक १८ की कांग्रेस पार्षद माया कैलाश गवली की ओर से हर माह उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। शासकीय बालक मावि हरायपुरा में आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें और बेहतर मुकाम पाएं यह सपना हर माता-पिता का होता है, जिसे साकार करने के लिए वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद और रहवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इनके द्वारा हर माह उत्कृष्ट अंक लाने वाले, बेहतर प्रदर्शन करने वाले और हर माह टेस्ट में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
इस माह भी पार्षद माया कैलाश गवली की ओर से शासकीय बालक मावि हरायपुरा में बच्चों को पुरस्कार दिया गया, जिसमें विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति, मासिक टेस्ट में कक्षा वार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा में 2 छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सम्मान समारोह की शुरुआत वंदे मातरम गान से की गई। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मनोज गवली, सौरभ गवली, किशन गणेश, राजू, बंटी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
हिंदी दिवस पर काव्यपाठ
शाजापुर. सीएम राइज शासकीय उमावि क्रमांक 2 में बुधवार को हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में हिंदी भाषा पर आधारित कविता पाठ एवं प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्राचार्य सविता सोनी एवं अनिता श्रीवास्तव द्वारा हिंदी दिवस पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य ने बताया कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थी द्वारा काव्य पाठ एवं एवं गीत गायन में हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शिक्षक दिलीप शर्मा, कमलेश नागर, नूरुद्दीन कुरैशी, जागेश सोनी, पूनम त्रिवेदी, कुलदीप करण, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित थे। संचालन अंबाराम राजोरिया ने किया तथा आभार गोविंद सोनी ने माना।
कन्या महाविद्यालय में मनाया हिंदी दिवस
शाजापुर. किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय शाजापुर में बुधवार को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेरू बेग ने हिंदी दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होंगे।
हिंदी विषय के अतिथि विद्वान डॉ. संदीपकुमार सिंह ने हिंदी भाषा के विकास के लिए छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही हिंदी की उपयोगिता को बताया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. मूंदड़ा, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अतिथि विद्वान शबाना कुरैशी ने किया एवं आभार प्रयोगशाला तकनीशियन दीपिका गुप्ता ने माना। वहीं गत दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिनके विजेताओं एवं सहभागिता करने वाली छात्राओं को भी कार्यक्रम के दौरान प्रमाण-पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया।