प्रभारी मंत्री ने गली-गली मांगे वोट, बोले-भाजपा को मिलेगा बहुमत
शाजापुर नगर पालिका चुनाव में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील के साथ जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने गली-गली घूमकर जनता से वोट मांगे। उनके साथ प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशी भी घूमे और जनता से जीत का आशीर्वाद लिया।
प्रत्याशियों ने लगाया पूरा जोर
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
नगर पालिका में पार्षद पद के लिए मतदान 6 जुलाई को होगा। ऐसे में अब चुनाव में महज दो दिन शेष बचे हैं। इसके पहले सोमवार 4 जुलाई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर भी थम जाएगा। इसके पहले प्रत्याशी अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को मनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। घर-घर पहुंचकर प्रत्येक मतदाता से आशीर्वाद लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें... एक प्रत्याशी ऐसा भी: स्टॉम्प पर घोषणा पत्र, एक साल में वादे पूरे करेंगे, नहीं तो इस्तीफा
निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही शहर के 29 वार्ड में दावेदार सक्रिय हो गए थे। नाम वापसी के बाद मुकाबले की स्थिति स्पष्ट होने पर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया था। हर वार्ड में कार्यालय खुल गए। इसके बाद घर-घर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से वोट की अपील की गई। कहीं प्रत्याशी द्वारा स्वयं के समर्थकों के साथ ढोल बजाते हुए प्रचार किया गया। कई वार्ड में ऑटो रिक्शा, मैजिक वाहन सहित अन्य वाहनों पर फ्लैक्स लगाकर अनाउंसमेंट करके वोट की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें... वार्ड 3 में सबसे पहले आएगी नर्मदा, 30 साल पुरानी समस्या को जड़ से मिटाएंगे: सचिन पाटीदार
प्रभारी मंत्री ने भाजपा के पक्ष में की वोट अपील
शहर में विगत एक सप्ताह से ज्यादा समय से चल रहे चुनाव प्रचार में अभी तक दोनों ही पार्टियों से कोई स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में नहीं उतरा था। ऐसे में सभी वार्ड में प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से ही चुनाव प्रचार में लगे हुए है। रविवार को भाजपा की ओर से मतदाताओं से वोट की अपील करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्रसिंह यादव शाजापुर पहुंचे। शहर में भाजपाइयों के साथ मिलकर उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा वार्ड में पैदल भ्रमण करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। प्रभारी मंत्री यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की विजय होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व ही नहीं है। पार्टी पूरी तरह से खत्म हो गई है। लोगों ने भी कांगे्रस को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर मतदाता विश्वास करते हैं। इसक परिणाम मतदान में स्पष्ट दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति
कांग्रेस के लिए वोट मांगने आए गोपाल दा
रविवार को कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया कॉमेडियन राजू सेठ और गोपाल दा शाजापुर पहुंचे। यहां पर दोनो कॉमेडियन ने अपने अंदाज में लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की। शहर के अलग-अलग वार्ड में दोनों कॉमेडियन का लोगों ने पुष्पमाला से स्वागत भी किया।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।