shajapur: नगर पालिका उपाध्यक्ष जोशी कुर्सी ‘संभालने’ से पहले करेंगे ये काम
शाजापुर नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले वे तिरंगा यात्रा निकालेंगे। नगर पालिका पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन करने के बाद औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।
कावड़ यात्रा पर गए थे जोशी
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने पदभार ग्रहण किया था। कावड़ यात्रा में उज्जैन जाने के कारण उपाध्यक्ष संतोष जोशी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में बुधवार को जोशी भी गाजे-बाजे के साथ नगर पालिका पहुंचकर पदभार संभालेंगे।
बता दें, रविवार रात को सोशल मीडिया पर अध्यक्ष प्रेम जैन के शपथविधि कार्यक्रम की सूचना प्रसारित की गई थी। इसमें उपाध्यक्ष का जिक्र नहीं था। ऐसे में जोशी के समर्थकों ने इस पर आपत्ति ली थी। इसके बाद सोमवार को ऐनमौके पर शपथ विधि का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। फिर अध्यक्ष प्रेम जैन ने राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की मौजूदगी में पूजन-पाठ कर पदभार संभाला था।
यह भी पढ़ें... शाजापुर नगर सरकार: नपाध्यक्ष जैन ने संभाली कुर्सी, उपाध्यक्ष जोशी उज्जैन पहुंचे
बालवीर हनुमान मंदिर से शुरू होगी यात्रा
उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने बताया कि कावड़ यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था। ऐसे में सोमवार को पदभार ग्रहण नहीं कर पाया। अभी थोड़ी देर पहले ही उज्जैन से शाजापुर पहुंचा हूं। बुधवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करूंगा। जोशी ने बताया कि पदभार संभालने से पहले बुधवार को बालवीर हनुमान मंदिर में पूजन पाठ किया जाएगा। दोपहर 12 बजे यहां से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा पूरे शहर में घूमते हुए नगर पालिका भवन पहुंचकर समाप्त होगी। इसके बाद पहले तल पर स्थित कक्ष में पूजन के बाद पदभार ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें... First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल
अध्यक्ष कक्ष के बगल में बनाया कक्ष
नगर पालिका भवन के पहले तल पर अध्यक्ष जैन का कक्ष बनाया गया है। इस वातानुकूलित कक्ष की तरह ही जोशी के लिए भी कक्ष तैयार किया गया है। जोशी का कक्ष अध्यक्ष जैन के कक्ष के बिल्कुल बगल में बनाया गया है।
यह भी पढ़ें... public issue : शाजापुर की पॉश कॉलोनी के यह हाल, 15 दिन से गली में ‘कैद’ 15 परिवार