शाजापुर: KBC के नाम पर महिला से 50 हजार ठगे
शाजापुर में केबीसी (KBC) के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी (ONLINE FRAUD) का मामला सामने आया है। यहां शातिर ठगों ने एक महिला को शिकार बना लिया। केबीसी (KBC) के नाम से फोन कर महिला को 25 लाख रुपए की लॉटरी (LOTTERY) खुलने का झांसा दिया और 50 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। जब महिला को ठगी का पता चला तो वो अपनी बेटियों के साथ महिला थाना पहुंची।
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
यह ठगी महूपुरा निवासी करीब 48 वर्षीय महिला के साथ हुई है। शुक्रवार अपराह्न 4.30 बजे उक्त महिला आवेदन लेकर महिला थाना पहुंचती है। यहां थाना प्रभारी पार्वती गौड़ को अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताती है। इस दौरान मौके पर मौजूद खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता से महिला ने निवेदन किया कि उनका नाम जाहिर मत करिए, परिवार में किसी को इस बारे में जानकारी नहीं है। पता चलने पर घर में विवाद हो जाएगा और समाज में बदनामी भी होगी।
यह भी पढ़ें... नपाध्यक्ष चुनाव: शाजापुर की राजनीति में उठापटक का दौर
पीडि़त महिला ने बताया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आता है। कॉल उठाने पर सामने से एक आदमी बोलता है कि हम कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहे हैं। आपको 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। महिला ने बताया कि पहले तो उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन उसने मेरा नाम पता तक बता दिया। इसके बाद दोबारा उस आदमी का फोन आया तो उसने कहा कि 25 लाख रुपए का इनाम लेने के लिए आपको मेरे खाते में 15 हजार रुपए डालने होंगे। उसकी बातों में आकर महिला ने ठग के बताए अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके थोड़ी देर बाद फिर उस ठग का फोन आता है कि कुछ रजिस्ट्रेशन शुल्क लगना है, आपको और पैसे डालना होंगे। झांसे में आई महिला ने अपने खाते में जमा रुपए ठग के खाते में डाल दिए। ऐसे में ठग ने करीब 50 हजार रुपए ले लिए। महिला ने बताया कि ठग ने उसकी बैंक डिटेल भी ले ली है।
शंका हुई तो आई पुलिस के पास
50 हजार रुपए गंवा चुकी महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने दो बेटियों को इसके बारे में बताया। इसके बाद तीनों महिला थाना पहुंची। यहां उन्होंने टीआई को आवेदन देना चाहा, चूंकि यह साइब्रर क्राइम का मामला है, ऐसे में टीआई ने उन्हें साइबर सेल जाने की सलाह दी। साथ ही उन्हें समझाया कि ऐसे ही कोई भी 25 लाख रुपए नहीं देता है, हर किसी की बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए। अपन निजी और गोपनीय जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें।