शाजापुर आ सकते हैं सीएम, मतदाताओं को बताएंगे ‘‘डबल इंजिन सरकार’’ के फायदे
नगर पालिका चुनाव के चलते शाजापुर में अब वार्ड प्रत्याशियों का जनसंपर्क जोर पकड़ रहा है। गले में दुपट्टा डाले प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर और जिला कार्यकारिणी चुनाव प्रचार में लगी हुई है। अब संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाजापुर में प्रचार करने आ सकते हैं। इस दौरान वे रोड शो के साथ ही आमसभा को संबोधित करेंगे और जनता को डबल इंजिन सरकार के फायदों से रूबरू करवाएंगे
बैठकों का दौर जारी, जल्द आएंगे सीएम
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
नगर पालिका चुनाव में मंगलवार 28 जून तक कांग्रेस की तुलना में भाजपा की बढ़त नजर आ रही है। प्रत्याशियों के जनसंपर्क और वार्ड के रहवासियों से चर्चा के आधार पर यह जाहिर हो रहा है। भाजपा के प्रत्याशी वार्ड में केंद्र और मप्र प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को बखान कर रहे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि अगर नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनता है तो शहर विकास को पंख लग जाएंगे। क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में विकास के लिए रुपयों की कोई कमी नहीं होगी। आसानी से फंड स्वीकृत होंगे। वहीं शाजापुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शहर आ सकते हैं। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति
उज्जैन के बाद आएंगे शाजापुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में जनसंपर्क की शुरुआत उज्जैन से की थी। इसके बाद एक बार फिर 29 जून को सीएम उज्जैन आ रहे हैं। यहां वे महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद संभवत: वे शाजापुर आएंगे। यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो या आमसभा करेंगे और मतदाताओं को डबल इंजिन सरकार के फायदों के बारे में बताएंगे। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम की रैली के लिए अभी मीटिंग का दौर चल रहा है। उनका आना लगभग तय ही है, लेकिन वे किस दिन आएंगे, यह फैसला भोपाल स्तर से ही होना है।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: पत्नी के पैर छूकर नेताजी ने मांग लिया जीत का आशीर्वाद
एक दिन में कई जगह करेंगे जनसंपर्क
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान एक ही दिन में कई शहरों में जनसंपर्क करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि पहले चरण के चुनाव का प्रचार 4 जुलाई को थम जाएगा। ऐसे में अब समय कम बचा है। इसलिए सीएम एक साथ दो या तीन शहरों में प्रचार की योजना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: दादा! अभी कुछ दिन तो झुक जाओ
क्या है डबल इंजिन सरकार
डबल इंजिन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया शब्द है। विधानसभा चुनावों दौरान मोदी जब भी किसी राज्य में प्रचार के लिए जाते हैं तो वे संबोधन में यही कहते हैं कि यहां डबल इंजिन सरकार बनाइए, फिर फायदे देखिये। इसका तात्पर्य यह है कि केंद्र में भाजपा सरकार और प्रदेश में भी भाजपा सरकार होगी तो विकास की गाड़ी में दो-दो इंजिन हो जाएंगे, ऐसे में विकास की गाड़ी कभी रुकेगी नहीं।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।