शाजापुर: सावन का तीसरा सोमवार... मंगलनाथ महादेव के दर्शन के बाद मिला खास उपहार
ओम नम: शिवाय भक्त मंडल की ओर से महादेव के भक्तों को बिल्व पत्र का पौधा भेंट करने की शृंखला में सावन के तीसरे सोमवार को चीलर नदी के किनारे स्थित मंगलनाथ महादेव मंदिर में आयोजन किया गया। पहले विधि-विधान से पूजा अर्चना कर एक बिल्व पत्र का पौधा मंदिर में रोपा गया, इसके बाद यहां आने वाले भक्तों को बिल्प पत्र का पौधा भेंट किया गया।
शंकरजी का प्रिय पौधा पाकर गद्गद हुए श्रद्धालु
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
सावन के सोमवार को मंगलनाथ महादेव के भोले भक्त जब आराध्य देव के दर्शन और पूजन के बाद मंदिर के बाहर निकले और ओम नम: शिवाय भक्त मंडल के सदस्यों ने उन्हें बिल्व पत्र का पौधा भेंट किया तो शंकरजी के प्रिय पौधे को पाकर श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कई भक्त यह बोले कि सावन के सोमवार पर भोले बाबा के दर्शन के बाद बिल्व पत्र का पौधा मिलना भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है। ओम नम: भक्त मंडल का कार्य सराहनीय है।
यह भी पढ़ें... पेट्रोल-डीजल हो सकता है महंगा, शाजापुर में ये है कीमत
आयोजन की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई। यहां मंदिर परिसर में सभी पौधों पूजन किया गया। इसके बाद यहां एक पौधा रोपा गया। इसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक-एक बिल्व पत्र का पौधा उपहार स्वरूप दिया गया।
मिला जन्मदिन का तोहफा
सोमवार को एक श्रद्धालु अपने जन्मदिन के मौके पर महादेव का अभिषेक करने आए थे। जब उन्हें पौधा भेंट किया गया तो वे बोले कि आज के दिन भेंट स्वरूप बिल्व पत्र का पौधा मिलना मेरा सौभाग्य है। भक्त मंडल यह कार्य कर धर्म और पर्यावरण के प्रति एक अलख जगा रहा है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भोपाल के निर्देशों के बाद जागे, होटल-दुकान के बाहर से टेबल-कुर्सी उठाकर कर दी खानापूर्ति
पर्यावरण संरक्षण की पहल
मंगलनाथ महादेव मंदिर में पौधा वितरण के दौरान ओम नम: शिवाय भक्त मंडल के सदस्यों ने लोगों ने आग्रह किया कि बारिश के मौसम में पौधरोपण सभी को करना चाहिए। पौधों और पेड़ों के कारण ही पर्यावरण में संतुलन बना रहता है। अभी सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में भगवान शिव को चढऩे वाले बिल्व पत्र के पौधों का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में पौधे की देखभाल के साथ ही भगवान शिव की सेवा का भी पुण्य लोगों को मिलेगा। साथ ही घर में बिल्व पत्र का पौधा लगाने से सकारात्मकता रहेगी और वातावरण भी शुद्ध होगा।