video: शाजापुर की यह खूबसूरत तस्वीर, प्राकृतिक नजारों के बीच झरने का कलरव
शाजापुर शहर में मंगलवार सुबह बारिश का दौर कुछ देर से थमा हुआ है, धूप तो नहीं खिली लेकिन आसमान से बादल छंटते नजर आ रहे हैं। रविवार और सोमवार को हुई लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है वहीं प्राकृतिक खूबसूरती भी खिलखिला उठी है। ऐसे ही शाजापुर में एक जगह है, जहां कुदरत सुंदरता बिखेर रही है।
भैरव डूंगरी के पास बह रहा झरना
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
शाजापुर शहर से करीब पांच किमी दूर भैरव डूंगरी के सामने बायपास पर पहाड़ी से गिरते झरने का नजारा दिख रहा है। डूंगरी के सामने भरा तालाब ओवरफ्लो होकर बहने लगा है, जिसका पानी बायपास मार्ग पर आ रहा है। पत्थरों के बीच से बहकर आता पानी झरने की शृंखला निर्मित कर रहा है। पूरे बायपास पर कई करीब एक दर्जन जगह पर झरने के रूप में पानी गिरता नजर आ रहा है। राह से गुजरने वाले लोग यहां रुककर प्राकृतिक नजारे का आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें... शाजापुर का उत्सव है ‘धल्डे’ का शुरू होना
बायपास बनने के बाद शाजापुर की प्रसिद्ध भैरव डूंगरी की खूबसूरती में निखार आया है। साथ ही यहां पहुंचने के लिए मार्ग भी व्यवस्थित हो गया है। ऐसे में रिमझिम बारिश के बीच यहां के नजारे शाजापुरवासियों को खूब भा रहे हैं। जिला जेल के सामने वाले रास्ते से आने पर आसपास पहाड़ी से पानी बहता नजर आ रहा है। छोटे-छोटे तालाब और डबरियां उफन रहे हैं, ऊंचाई से बहता नीर कांच पानी मन को आनंदित कर रहा है। बायपास के दूसरी तरफ भैरव डूंगरी के पीछे का तालाब भी पूरा भर गया है। यहां भी ऊंचाई से देखने पर खूबसूरती के दर्शन हो रहे हैं। चारों तरफ हरियाली की चादर बिछी हुई हैै।
यह भी पढ़ें... शाजापुर की बरसात: 24 घंटे में आठ इंच, 60 गांव शहर से कटे, बस्तियों में पानी, कल भी स्कूल की छुट्टी
पहाड़ी को काटकर बनाया है रास्ता
नेशनल हाइवे क्रमांक 52 पर बना शाजापुर का बायपास सेंट्रल स्कूल के सामने पहाड़ी को काटकर बनाया गया है। करीब दो किमी लंबा यह पहाड़ी रास्ता बारिश के सीजन में अपनी सुंदरता बिखेरता नजर आता है। 40 फीट ऊंचाई से गिरता पानी राहगीरों को आकर्षित कर रहा है। बारिश बंद होने के बाद भी करीब दो से तीन दिन तक यह नजारा देखने को मिलेगा। इसके बाद झरने से पानी गिरना बंद हो जाएगा।