शाजापुर: नौ दिन व्यापार नहीं करेंगे बोहरा व्यापारी
शाजापुर के बोहरा व्यापारी नौ दिन व्यापार से दूर रहेंगे, इसके अलावा वे ऑनलाइन बिजनेस भी नहीं करेंगे, साथ ही मोबाइल से भी यथासंभव दूरी बनाकर रखेंगे। यह सब धर्मगुरु सैयदना साहब के फरमान के बाद हो रहा है।
मोहर्रम में शहादत को करेंगे नमन
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
बोहरा समाज के मोहर्रम 30 जुलाई से शुरू होकर सात अगस्त तक रहेंगे। इन नौ दिनों में बोहराजन इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुब्तला रहेंगे। वे 9 दिन पूरे समय स्वेच्छा से व्यापार-व्यवसाय बंद रखेंगे। इस दौरान ऑनलाइन व्यवसाय भी नहीं करेंगे। मोबाइल और वाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट से जहां तक संभव हो दूरी रखेंगे। कई परिवारों के बच्चे भी नौ दिन तक स्कूल और कॉलेज भी नहीं जाएंगे।
सैफी किराना के संचालक अकील ने बताया कि सैयदना साहब ने नौ दिन (30 जुलाई से 7 अगस्त तक) पूरे समय व्यापार-व्यवसाय से दूर रहते हुए इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुब्तला रहने का फरमान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आप लोग व्यापार बंद रखेंगे तो मुझे खुशी होगी। ऐसे में समाजजन चर्चा कर रहे हैं। अकील ने बताया कि आका मौला का हुक्म सिर-आंखों पर होता है और आका मौला ने खुशी ने यह फरमान सुनाया है, इसलिए स्वैच्छा से दुकान बंद रखेंगे। आका मौला ने फरमान में स्वेच्छा से दुकान-व्यवसाय बंद रखने के साथ ही ऑनलाइन व्यवसाय भी नहीं करने और मोबाइल से दूर रहने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें... बॉबी का जादू चल गया: 6 नगरीय निकायों में भाजपा के 67 पार्षद, कांग्रेस को 35 पर रोका
शहादत को करते हैं याद
किराना व्यापारी अकील ने बताया कि ने धर्म की रक्षा के लिए इमाम हुसैन ने शहादत दी थी। उनकी शहादत के गम में मोहर्रम मनाया जाता है। सुबह वाअज, प्रवचन, नमाज व सामूहिक भोजन कर दोपहर बाद समाजजन व्यापार-व्यवसाय शुरू कर लेते हैं। शाम को फिर नमाज व मजलिस में जुटते हैं। इस बार सैयदना साहब ने मोहर्रम में पूरे समय शहादत के गम में मुब्तला रहने का फरमान दिया है।
यह भी पढ़ें... बाड़ाबंदी: मंत्री के बंगले पर 9 पार्षद और 6 पार्षद प्रतिनिधि... दो गायब !!
समाजजन कर रहे चर्चा
शाजापुर में बोहरा व्यापारी की संख्या अच्छी खासी है। बोहराजन सभी प्रमुख व्यापार करते हैं। ऐसे में नौ दिन तक व्यापार बंद रखने के लिए समाजजन चर्चा कर रहे हैं। हालांकि समाजजन सैयदना साहब के हर फरमान का पालन पूरी शिद्दत के साथ करते हैं।