शाजापुर में धड़ाधड़ काट रहे बिजली कनेक्शन, टारगेट पूरा करने उतरी बिजली कंपनी टीम

मार्च माह में जारी है कंपनी का वसूली अभियान, 5 करोड़ बकाया में से अब तक वसूले 1.60 करोड़

शाजापुर में धड़ाधड़ काट रहे बिजली कनेक्शन, टारगेट पूरा करने उतरी बिजली कंपनी टीम
इस तरह जगह-जगह बिजलीकर्मी पोल से काट रहे कनेक्शन

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र). मार्च माह की शुरुआत होते ही बिजली कंपनी ने बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान तेज कर दिया था। इसके चलते कंपनी द्वारा शहरभर में अलग-अलग 6 टीमों के माध्यम से वसूली करवाई जा रही है। जहां पर वसूली नहीं हो पा रही है वहां के कनेक्शन काटे जा रहे है। मार्च माह में ही बिजली कंपनी ने अब तक शहर के करीब 700 कनेक्शन काट दिए हैं। बताया गया कि बिजली कंपनी को शहरी क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपए की बकाया वसूली करना है। इसमें से अब तक कंपनी द्वारा 1 करोड़ 60 लाख रुपए की वसूली की गई है।

शहर में इन दिनों पूरे दिन बिजली कंपनी की टीमें वसूली के लिए घूमती हुई नजर आती है। कई स्थानों पर बिजली कंपनी के कर्मचारी बिजली के पोल पर चढ़कर बकायादारों के कनेक्शन काट रहे हंैं। वहीं कई उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा करने पर उनके कनेक्शन जोडें़ भी जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी को मार्च माह में ज्यादा से ज्यादा बकाया राशि वसूलने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। ऐसे में बिजली कंपनी द्वारा शहरी क्षेत्र के करीब 18 हजार उपभोक्ताओं पर बकाया करीब 5 करोड़ रुपए की राशि की वसूली के लिए 6 टीम बनाकर वसूली अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत सभी टीमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके बकायादारों से घर पहुंचकर वसूली कर रही है। इस दौरान अनेक उपभोक्ता बिजली बिल की राशि जमा कर रहें हैं वहीं जो उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

अधिकारियो का कहना है कि एक बार कनेक्शन काटे जाने पर यदि उसे दोबारा जुड़वाना है तो बकाया राशि जमा करने के साथ ही 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज भरना पड़ेगा। शहर में मार्च माह में करीब 700 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं वसूली अभियान अभी-भी जारी है।

 लोगों के घर पहुंचकर की जा रही बिली की बकाया राशि की वसूली

सीएम की घोषणा पर अमल नहीं

कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की अवधी में प्रदेश सरकार द्वारा तीन माह के बिजली बिल की राशि की वसूली को स्थगित किया गया था। ऐसे में उक्त दौर में किसी से भी बिजली कंपनी द्वारा वसूली नहीं की गई, लेकिन कुछ माह पहले लॉकडाउन की स्थगित हुई राशि को उपभोक्ताओं के बिलो में जोड़कर इसकी वसूली की जाने लगी। इससे लोगों पर अचानक अतिरिक्त भार पडऩे लगा। इस मामले में पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था कि लॉकडान के समय के बिजली बिलों की राशि को पूरी तरह माफ किया जाएगा। जिन लोगों ने अभी तक उक्त राशि के बिल जमा नहीं किए हैं उनके उक्त समय में बिल माफ हो जाएंगे। वहीं जिन्होंने बिल की राशि जमा कर दी है उक्त राशि को अगले बिलों की राशि में समायोजित किया जाएगा। सीएम की घोषणा के बाद सभी को प्रतीक्षा थी कि अब उनके बिजली बिल की राशि कम हो जाएगी, लेकिन इधर बिजली कंपनी का वसूली अभियान तेज हो गए। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लोगों के बिल माफ करने के संबंध में अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। जब निर्देश प्राप्त होंगे तब उन पर अमल किया जाएगा।

समय पर बिल जमा करें

एई उमेश चौरसिया ने बताया कि बकायादारों से वसूली की जा रही है। जो बड़े बकायादार हैं और बिल की राशि जमा नहीं करवा रहे है उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे है। सभी उपभोक्ता समय पर बिजली की राशि का भुगतान करें और परेशानी से बचें।

  • एक नजर
  • शहर में कुल बिजली उपभोक्ता 18000
  • बिजली कंपनी की कुल बकाया राशि 5 करोड़ रुपए (लगभग)
  • 1 मार्च से अब तक कुल वसूली 1 करोड़ 60 लाख रुपए
  • बिल जमा नहीं करने पर काटे गए कनेक्शन 700
  • दोबारा कनेक्शन जुड़वाने पर अतिरिक्त चार्ज 200 रुपए प्रति कनेक्शन
  • वसूली में लगी कुल टीम 06
    (स्रोत : बिजली कंपनी)