शाजापुर: दर्दनाक हादसे में बेटे के सिर से उठा मां-बाप का साया
शाजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर ग्राम पतौली के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, इससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
हाइवे पर ग्राम पतौली के समीप रविवार शाम को एक बाइक को पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद करीब दो घंटे तक शव हाइवे पर ही पड़े रहे, लेकिन उनको उठाने के लिए शव वाहन या एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में हाइवे से गुजर रहे एक आयशर वाहन चालक ने दोनों शवों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें..यह भी जांच का विषय: सामान्य पगार पाते हैं पटवारी, फिर भी सर्वसुविधा युक्त निजी कार्यालय से करते हैं कार्य
उचित उपचार नहीं मिलने से स्टे्रचर पर पड़ा घायल लखन
गुलाना तहसील के ग्राम जलोदा डाबी निवासी लखन (30) अपने पिता मन्नूलाल (55) पिता देवीलाल और मां सिद्धिबाई (50) के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम पतौली में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचा था। यहां कार्यक्रम में शामिल होकर वे बाइक से जब वापस लौटने लगे और हाइवे पर पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मन्नूलाल और सिद्धिबाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा लखन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना देने के करीब दो घंटे बाद भी मौके पर एंबुलेंस या शव वाहन नहीं पहुंचा, जिससे दोनों शव हाइवे पर ही पड़े रहे। यहां पर लोगों की भीड़ भी लगती रही, लेकिन कोई भी शवों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठा रहा था।
यह भी पढ़ें...लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए
आयशर वाहन चालक ने पहुंचाया अस्पताल
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद डायल-100 मौके पर पहुंची, लेकिन शवों को यहां से नहीं लेकर गई। इसके चलते एंबुलेंस और शव वाहन के लिए भी बार-बार सूचना दी गई। इसके बाद भी कोई यहां नहीं पहुंचा। करीब दो घंटे बाद हाइवे से गुजर रहे एक आयशर वाहन के चालक ने हाइवे पर भीड़ लगी देखी तो अपना वाहन रोक दिया। इसके बाद उसने अपने वाहन में दोनों शवों को रखवाया और जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें...खबरीराम 24 एक्सपोज: पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क
उचित उपचार नहीं मिलने पर बिफरे पूर्व जिलाध्यक्ष
वार्ड में भर्ती लखन के हालचाल जानते सिकरवार एवं कोतवाली टीआई एके शेषा
हाइवे पर हुए हादसे में घायल युवक लखन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल लखन को केवल सामान्य पट्टी करके वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जबकि उसके घावों को भरने के लिए न तो टांके लगाए और न ही उसका एक्स-रे किया गया। इसकी जानकारी जब शाजापुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार को लगी तो वे सीधे शाजापुर जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर के समक्ष घायल को उचित उपचार नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। डॉक्टर ने कहा कि उनके पास सर्जन नहीं है जो एक्स-रे कर सके। ऐसे में सिकरवार ने कहा कि यदि नहीं है तो बाहर से बुलवाइये। नहीं बुलवा सकते तो हमें बताइए हम सभी चंदा करके बुलवाएंगे। सिकरवार ने कहा कि जिला अस्पताल के व्यवस्थाएं दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। यदि यहां पर सुधार नहीं हुआ तो वे यहां अनशन पर बैठेंगे। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के बाद लखन को उपचार देकर वार्ड में शिफ्ट किया गया।