सोशल मीडिया पर संग्राम: समाज की अनदेखी से आहत रामचंद्र भावसार ने जिला कोर समिति भाजपा के नाम लिख दी यह पाती
शाजापुर नगर पालिका चुनाव में नामांकन जमा होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में विरोध के स्वर खुलकर सामने आ रहे हैं। शनिवार को जहां कई बागी नेताओं ने निर्दलीय रूप से फॉर्म जमा कर दिया, वहीं सोशल मीडिया पर भी भाजपा के टिकट वितरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। यहां समाज की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं।
भावसार समाज को क्यों नहीं दिया टिकट
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
रामचंद्र भावसार ने सोशल मीडिया पर वार्ड 20 और 21 में भावसार समाज को टिकट नहीं देने संगठन के नाम एक पाती लिखी है। उनका कहना है कि कोई मेरा फोन नहीं उठा रहा, इस कारण यहां यह लिखना पड़ रहा है।
यह है मुन्ना भावसार की पाती....
भाजपा में जब भी काम का मौका आता हैं, बड़े एवं जवाबदार नेता अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने की बात करते हैं। उनकी बात पर कार्यकर्ता जी-जान से भिडक़र संघर्ष भी करता है। लोकसभा, विधानसभा में विजयश्री दिलाकर उन्हीं नेताओं को सांसद, विधायक बनाता है और सरकार बनाता है। जब कार्यकर्ताओं को कुछ देने का मौका आता है तो वो ही नेता अगल-बगल जाकर ऐसे लोगों को आगे बढ़ाते हैं, जिनकी कभी भाजपा में सक्रिय भूमिका नहीं रही।
यह भी पढ़ें... भाजपा में बगावत: रेखा मीणा ने भरा फॉर्म, कहा- हमारे साथ विश्वासघात हुआ, अपने दम पर जीतकर दिखा देंगे
वर्तमान में नपा चुनाव की बात करें तो मुझे भाजपा में कार्य करते हुए 30 साल हो गए। अधिकांश में नपा चुनाव समिति में रहा हूं। मैंने प्राय: देखा है कि नपा चुनाव के समय सर्व प्रथम नगर के सभी वार्ड बूथ की बैठकें होती थी। उसमें कार्यकर्ताओं से नाम लिए जाते थे फिर वो नाम मंडल में जाते फिर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 3 नामों की सूची जिले को जाती थी। जिले के पदाधिकारी एवं संभागीय समिति द्वारा पार्षद के उम्मीदवार का चयन होता था। इस प्रकार प्रजातांत्रिक तरीका अपनाया जाता था। इस बार तो 3 या 4 लोगों ने ही चयन प्रक्रिया अपनाकर अपने-अपने लोगों को टिकट का वितरण कर दिया। बूथ के कार्यकर्ताओं को महत्व देने वाली पार्टी ने कुछ को छोड़ दिया तो अधिकांश ऐसे लोगो को टिकट दिया, जिन्होंने बूथ पर कभी काम ही नहीं किया। कभी पोलिंग एजेंट ही नहीं बने।
यह भी पढ़ें... भाजपा ने खोले सारे पत्ते, अध्यक्ष के प्रबल दावेदार बताए जा रहे दिनेश तिवारी का टिकट काटा
कांग्रेस से अभी-अभी भाजपा में आए 2 से 3 लोगों को टिकट देकर बरसों कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की अवेहलना की है। वार्ड 20 के जिस उम्मीदवार को आपने टिकट दिया है, उसने कभी वार्ड के पोलिंग पर काम किया है? वार्ड 21 के उम्मीदवार की बात करें तो जिसने काग्रेस में रहकर चुनाव प्रचार के समय एवं कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपा के लिए कैसे-कैसे शब्दों का उपयोग किया है, ये हम जानते हैं। कई बार उसके शब्दों को सुनकर लड़ाई की नौबत आई। इस बात को हर कार्यकर्ता जानता है। हिंदू वाद की दुहाई देने वाली पार्टी ने वार्ड 21 में ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया, जिसने रोजे रखे मुस्लिम मोहल्लों में जाकर रोजे के समय लोगों को घर-घर जाकर उठाया। क्या यही हमारे सिद्धांत हैं।
यह भी पढ़ें... शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट
भावसार समाज जनसंघ से आज तक भाजपा से जुड़ा है। वार्ड 20 और 21 दोनों ही भावसार बाहुल्य हैं। उसके बाद भी पार्टी ने एक भी भावसार समाज के व्यक्ति को टिकट देना उचित नहीं समझा। इसका गुस्सा भावसार समाज में है। पिछले 2 से 3 दिन में कोर समिति के लोगों ने किसी भी कार्यकताओं के एक भी फोन नहीं उठाए। अगर किसी कार्यकर्ता का फोन उठा भी लेते तो कहां का पहाड़ टूट पड़ता। चयन तो आपको ही करना था, जो आपने सोच रखा था।
यह भी पढ़ें... कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते
भाजपा में भावसार, राठौर, खत्री धोबी, कुशवाह, गवली, भोई, मारवाड़ सहित और भी पिछड़े समाज आते हैं, जो भाजपा के मुसलमान कहलाते हैं। हमेशा से भाजपा को वोट देते हैं। हमारी यह सोच होना चाहिए कि नपा में प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जो हम नहीं कर पाए। पुन: कोर समिति के लोगों निवेदन है कि अभी भी मौका है। नपा के चुनाव में जिन समाज को हम प्रतिनिधत्व नहीं दे पाए, उन पर पुन: विचार करें। आप लोग फोन नहीं उठा रहे हो, इसलिए वाट्सऐप करना पड़ रहा है।
(सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह पाती)
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।