शाजापुर की बरसात: 24 घंटे में आठ इंच, 60 गांव शहर से कटे, बस्तियों में पानी, कल भी स्कूल की छुट्टी

पूरे प्रदेश के साथ ही शाजापुर जिले में भी सोमवार को बादल झूमकर बरसे। रविवार रात 8 बजे से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी दिनभर जारी रही। सोमवार रात 8 बजे तक 2४ घंटे में शहर में 8 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।

शाजापुर की बरसात: 24 घंटे में आठ इंच, 60 गांव शहर से कटे, बस्तियों में पानी, कल भी स्कूल की छुट्टी
महूपुरा रपट के करीब 5 फीट ऊपर से बहता रहा पानी।

चारों तरफ पानी ही पानी

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

दो दिन से शहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था। हालांकि लगातार तेज बारिश नहीं होने से उमस से लोगों का बुरा हाल हो रहा था। लेकिन रविवार रात करीब 8 बजे से बादल उमडऩा शुरू हुए और बरसने लगे। उस समय से शुरू हुई बारिश सोमवार शाम तक के लिए एक मिनट के लिए भी बंद नहीं हुई, जिससे शहर में भी जलभराव की स्थिति बनने लगी है। लगातार बारिश के कारण शहर भी दो भागों में बंट गया।  मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में शहर में 8 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है । वहीं अब तक शहर में 38 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे और बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। रात आठ बजे तक शहर में तेज बारिश का दौर जारी था।

दो भागों में बंटा शहर 

लगातार बारिश के कारण चीलर नदी उफान पर आ गई और महुपूरा रपट के ऊपर से बहने लगी। रपट से करीब 5 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण रपट के इस ओर और उस ओर वाले दोनों ही रपट पार नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें लंबी दूरी तय करना पड़ रही हैं। वहीं रपट पर  पानी होने की स्थिति में कोई रपट पार न करे इसके लिए वहां बैरिकेडिंग के अलावा पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। ताकि कोई हादसे का शिकार न हो।

दुकानों और मकानों में घुसा पानी

रविवार से जारी बारिश रात में भी जारी रही। इस दौरान कभी तेज तो कभी भारी बारिश का दौर भी चलता रहा, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं। वहीं बारिश के कारण नालों का पानी नदी किनारे बसे घरों और चिचली बस्तियों में भी घुसने लगा है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैै। वहीं रपट के पास स्थित दुकानों में भी पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भर गया शाजापुर का घड़ा 

दो दिन पहले 21 फीट भर चुका चीलर बांध रविवार रात को 23 फीट तक भर गया। इसके बाद भी जारी बारिश से बांध में पानी का भराव होने से धल्डा भी शुरू हो गया। शहरवासियों को वर्ष भर इस नजारे का इंतजार रहता है। यही वजह थी कि सोमवार को तेज बारिश के बीच भी लोग धल्डा देखने पहुंचे। कई लोगों ने तो अपनी जान जोखिम में डालकर इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया।  

60 गांवों का शहर से टूटा संपर्क

सोमवार को जिले के सभी नदियां उफान पर आ गई, जिनकी पुलियाओं से कई फीट ऊपर से पानी बहता रहा। इस दौरान करीब 60 गांवों का संपर्क शहर से टूट गया और लोग अपने घरों में ही कैद होने पर मजबूर हो गए और पानी उतरने का इंतजार करने लगे। जिले की कालीसिंध, चीलर, नेवज, लखुंदर, पार्वती नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाने से खतरा बढ़ गया है। यदि इसी तरह बारिश जारी रही तो जिले में बाढ़ के हालात बन सकते हैं।

24 घंटे और जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ और शहर में पूरी रात बारिश जारी रहने के बाद दिनभर भी बिना रुके बारिश का दौर चलता रहा। अब मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते अगले दिन भी शहर में इसी तरह की बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार को भी स्कूलों में अवकाश

मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे और बारिश की संभावना जताई है।  इसे देखते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने मंगलवार को कक्षा 1 से 12वी तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी बोर्ड, पेटर्न के स्कूलों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।