‘कौटिल्य’ के छात्रों ने बेबाकी से पूछे सवाल, पुलिस ने दिए जवाब
यातायात सप्ताह चल रहा है। इसमें सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है और सभी को इसका पालन करने की समझाइश दी जाती है। इसके बाद हम लोग वाहनों की चेकिंग करते हैं कि ये लोग उन नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। क्योंकि आप लोग सुरक्षित रहें और अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंचे।
अपने लिए नहीं आपकी सुरक्षा के लिए करते हैं चेकिंग
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
यह बात जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यदि वाहन चालक खुद अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने वाहनों की सारी कागजी कार्यवाही सहित फिटनेस पूर्ण रखें तो उन्हें परेशानी ही नहीं होगी और हमें भी कार्रवाई नहीं करना पड़ेगी। हम इसलिए वाहनों की जांच करते हैं ताकि आप लोग सुरक्षित रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने कहा कि यातायात सडक़ सुरक्षा सप्ताह इसलिए मनाया जाता है ताकि सभी को यातायात के नियमों की जानकारी रहे और इस सप्ताह में हमारी ओर से वाहन चालकों और नगरवासियों के लिए जितना हो सके उनकी मदद कर सकें ताकि आगे चलकर वे नियमों के साथ वाहन चलाएं और हादसे से बचें। कार्यक्रम को सूबेदार रवि वर्मा ने भी संबोधित करते हुए बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया।
Read this... Taste of Malwa: तोलाराम की कचौरी.... यह नाम नहीं, शाजापुर का ब्रांड है...
इस अवसर पर विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव, संचालिका शशि यादव, प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया, नरेंद्र सक्तावत, रामकृष्ण पाटीदार, राजेश पाटीदार, उमा यादव, सीमा जैन, संगीता व्यास, शाहिद खान, भारत भूषण, हीरादास उदासी, शैलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन पंकज यादव ने किया।
बच्चों के सवाल, अधिकारियों के जवाब
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में यातायात नियम संबंधी होर्डिंग्स भी लगाए गए थे, जिनके बारे में आरटीओ अधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों को बताया। साथ ही बच्चों ने भी यातायात संबंधी सवाल पूछे जिनका जवाब अधिकारियों ने दिया।