भाजपा में बगावत: रेखा मीणा ने भरा फॉर्म, कहा- हमारे साथ विश्वासघात हुआ, अपने दम पर जीतकर दिखा देंगे

नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के आखिरी दिन शनिवार को भारी गहमागहमी रही। कांग्रेस ने जहां अब तक अपने वार्ड प्रत्याशी जाहिर ही नहीं किए, वहीं भाजपा की ओर से जारी हुई सूची के बाद असंतोष भी खुलकर सामने आ गया। ऐसे ही वार्ड क्रमांक दो पर भाजपा की दमदार प्रत्याशी को दरकिनार कर नए  नवेले को टिकट दे दिया गया। ऐसे में भाजपा से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे दो पदाधिकारियों ने भी भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल कर दिया।  

भाजपा में बगावत: रेखा मीणा ने भरा फॉर्म, कहा- हमारे साथ विश्वासघात हुआ, अपने दम पर जीतकर दिखा देंगे
वार्ड क्रमांक दो से रेखा मीणा ने दाखिल किया नामांकन

हमारा हक किसी और को कैसे दे सकते हैं

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)

शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में नामांकन फॉर्म भरने के लिए प्रत्याशियों का हुजुम उमड़ पड़ा। कोई जुलूस के रूप में आया तो कोई चुपचाप अपने प्रस्तावकों के साथ आकर फॉर्म जमा कर गया। इधर, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी रंजना सीपी चावड़ा का खुलकर विरोध हो रहा है। यहां से पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष और भाजपा में कई अहम पदों पर रहीं रेखा मीणा ने टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। ऐसे में उन्होंने बगावत करते हुए फॉर्म दाखिल कर दिया है, हालांकि उन्होंने दल के कॉलम में भारतीय जनता पार्टी की लिखा है। 

यह भी पढ़ें...  शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट

फॉर्म भरने से पहले उन्होंने खबरीराम 24 डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि पार्टी ने उनके साथ अच्छा नहीं किया। हमने भाजपा के लिए क्या नहीं किया, घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर दिए और जब हमें पार्टी से कोई अपेक्षा रही तो उन्होंने इसे दरकिनार कर दिया, यह विश्वासघात नहीं तो और क्या है। मेरे पति अमृतलाल मीणा बीमार रहते हैं, उन्हें डायलिसिस के लिए हफ्ते में तीन बार इंदौर लेकर जाना होता है। साथ ही घर की जिम्मेदारी भी मुझ पर रहती है। इसके बाद भी मैंने पार्टी के लिए समय की परवाह नहीं की। फिर भी पार्टी ने ऐसा सलूक किया। पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने मनमाने तरीके से रेवड़ी की तरह  टिकट बांट दिए हैं। सच्चे और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। पार्टी ने एक भी महिला कार्यकर्ता को प्रत्याशी नहीं बनाया है। पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को टिकट दे दिए गए, यह नाइंसाफी है। ऐसे में कौन महिला पार्टी से जुड़ेगी,  जब पार्टी में पति, पिता या भाई के आधार पर ही उन्हें तोला जाएगा। 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से फॉर्म दाखिल क्यों किया ? इसके जवाब में मीणा का कहना है कि अगर पार्टी समर्थन दे देती है तो भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा जाएगा और अगर समर्थन नहीं मिलता है तो निर्दलीय रूप से चुनाव  लड़ेंगे और अपने दम पर जीतकर भी दिखा देंगे।  यह हमारा वार्ड है, यहां हमने खूब मेहनत की है। किसी के दबाव में ऐन मौके पर किसी और को टिकट देकर भाजपा ने अच्छा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें...  भाजपा ने खोले सारे पत्ते, अध्यक्ष के प्रबल दावेदार बताए जा रहे दिनेश तिवारी का टिकट काटा

सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

भाजपा की ओर से होल्ड किए गए आठ वार्डों की सूची शुक्रवार देर रात जारी की गई। सूची आने के बाद विरोध भी खुलकर सामने आ गया और सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप चलने लगे। इस दौरान कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग भी हुआ।

यह भी पढ़ें...  कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते

राठौर ने भी भर दिया नामांकन

इधर वार्ड क्रमांक दो से ही भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता सतीश राठौर की पत्नी ने भी फॉर्म भर दिया है। उन्होंने भी दल के कॉलम में भारतीय जनता पार्टी ही लिखा है। सतीश का कहना है कि वे पार्टी की ओर से आश्वस्त थे कि टिकट उनकी पत्नी को ही मिलेगा, लेकिन उनकी जगह पर रंजना चावड़ा को टिकट दे दिया। लेकिन हमें अभी भी विश्वास है कि पार्टी अपना निर्णय बदलेगी। इसलिए फॉर्म भरा है।

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

 शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही
दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’

पार्षद उम्मीदवारों की फजीहत, अब फिर से लग रहे ‘‘सरकारी चक्कर’’
शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी

खबरीराम एक्सक्लूसिव: शहीद पार्क का यह दरवाजा होगा बंद, चौपाटी भी होगी शिफ्ट
खबरीराम की नजर: शाजापुर नगर पालिका में रेंगते हुए पहुंचते हैं दिव्यांग, यह है कारण
खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी
खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब