शाजापुर: लक्ष्य को पकड़ नहीं पाए ये अधिकारी, मिल गया नोटिस
जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिशा सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई पीएम आवास योजना में लक्ष्य के अपुरूप प्रगति हासिल नहीं करने पर की गई है।
जिला पंचायत सीइओ ने की कार्यवाही
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
जिला पंचायत सीइओ मिशा सिंह ने जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी अशोक शर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति हासिल नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें... बाड़ाबंदी: मंत्री के बंगले पर 9 पार्षद और 6 पार्षद प्रतिनिधि... दो गायब !!
विगत 15 जुलाई को जनपद पंचायत मो बड़ोदिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान मो. बड़ोदिया क्लस्टर क्षेत्र की कुल 19 ग्राम पंचायतों में 529 आवासों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 522 आवास स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत किए गए आवासों में से 493 आवासों की प्रथम किस्त, 244 आवासों की द्वितीय किस्त एवं 39 आवासों की तृतीय किस्त राशि जारी की गई है एवं 39 आवासों की तृतीय किस्त जारी होने के बाद भी आज तक क्लस्टर की कोई भी ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें...नपाध्यक्ष चुनाव: जादुई आंकड़े को छूने की कोशिश में कांग्रेस, भाजपा पार्षद शहर से गायब
योजना के लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति परिलक्षित नहीं होने। साथ ही जिले द्वारा आयोजित की जा रही प्रति दिवस की मॉनिटरिंग बैठक में इनके द्वारा कार्य में कोई रुचि न लेते हुए अपने सेक्टर की किसी भी पंचायत का भ्रमण नहीं किया जा रहा हैं व अपने सेक्टर के लक्ष्य/उपलब्धि की भी जानकारी ज्ञात नहीं होने से स्पष्ट हैं कि शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास में जान बूझकर कार्य नहीं किया जा रहा हैं जो लापरवाही का द्योतक है। इसे देखते हुए शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिन में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हंै। जवाब प्रस्तुत नही करने की दशा में इनके विरुद्ध एक पक्षीय निर्णय लिया जाएगा, उसके पश्चात कोई अभ्यावेदन मान्य नही होगा।
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841