Interview: 61 साल के ‘युवा टीआई’ बोले- पहले लगा था कि महिला डूब जाएगी... ईश्वर का स्मरण कर नदी में कूदे और बचा लिए प्राण
बुधवार सुबह शाजापुर के लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे (KK Choubey) का बहादुरी भरा कारनामा शहर में चर्चा का विषय बना रहा। टीआई ने चीलर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या के इरादे से कूदी महिला को बचा लिया। 61 साल की उम्र में युवाओं की तरह जोश और बहादुरी दिखाकर थाना प्रभारी ने एक मिसाल कायम की है।
सुबह 6 बजे नदी में कूदी महिला
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
बुधवार सुबह 6 बजे मगरिया निवासी एक अधेड़ उम्र महिला ने महूपुरा रपट से चीलर नदी में छलांग लगा दी। महिला को पानी में देख आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने किसी को पास नहीं आने दिया। इसके बाद प्रभात गश्त कर रहे लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे (KK Choubey) सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी। उनके साथ कोतवाली थाने के आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर (shailendra gurjar) और शैलेंद्र शर्मा (shailendra sharma) भी नदी में उतरे। तीनों ने रस्सी की सहायता से महिला को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
मैं अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हो सकता था
इस घटना के बाद लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे की शहर में प्रशंसा हो रही है। सेवानिवृत्ति की उम्र के करीब पहुंच चुके टीआई चौबे द्वारा युवाओं की तरह जोश के साथ कार्य करने की चर्चा हो रही है। खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने टीआई केके चौबे से चर्चा की तो उन्होंने पूरा वृतांत सुनाया।
केके चौबे, थाना प्रभारी, लालघाटी थाना
टीआई केके चौबे ने खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता को बताया कि सुबह करीब 6 बजे का समय था। मैं प्रभात गश्त पर था। इसी दौरान पाइंट आया कि महूपुरा रपट से एक महिला ने चीलर नदी में छलांग लगा दी है। इस पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला पानी में है, आसपास के लोग उसे आवाज लगाकर किनारे आने के लिए कह रहे हैं, कुछ लोग नए घाट के पास नदी में उतरकर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महिला किसी को पास आने नहीं दे रही है। वह हाथ-पैर चलाकर गहराई में जा रही है। वह पानी में बहती हुई किले की दीवार तक पहुंच गई। इस जगह पर पानी में कीचड़ भी है, ऐसे में पैर उलझने या फंसने पर वो डूब सकती थी। पहले महिला को आवाज लगाकर बाहर बुलाने की कोशिश की, लेकिन महिला सुधबुध खो चुकी थी, ऐसे में कोतवाली थाने के आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर और शैलेंद्र शर्मा के साथ मैंने नदी में उतरने का निर्णय लिया। पहले एक लंबी रस्सी बुलवाई गई। इसे लेकर मैं और दोनों आरक्षक नदी में उतरे और तैरकर महिला के पास पहुंचे। यहां महिला को पकडऩे का प्रयास किया तो वह छटपटाने लगी, इस पर मशक्कत के बाद महिला को पकड़ा और रस्सी से बांधा। इसके बाद किनारे पर खड़े लोगों और पुलिस जवानों ने रस्सी खींचकर उसे बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद महिला बेहोश होने लगी थी, ऐसे में उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए थे।
खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने टीआई चौबे से पूछा कि नदी में कीचड़ है, ऐसे में आपकी जान को भी खतरा हो सकता था? इस पर टीआई चौबे ने कहा कि हां पहले तो यही लगा कि हम महिला को बचा नहीं पाएंगे, वो कीचड़ में धंस जाएगी, लेकिन फिर ड्यूटी ज्वाइन करने के दौरान ली गई शपथ याद आई। ऐसी स्थिति में, मैं कर्तव्य से विमुख नहीं हो सकता था। मैंने मन ही मन ईश्वर का स्मरण किया व आरक्षक शर्मा और गुर्जर के साथ नदी में उतर गया और भगवान की कृपा से महिला का जीवन बच गया।
61 की उम्र में युवाओं की तरह जोश और उत्साह के सवाल पर टीआई चौबे ने कहा कि मैं ग्रामीण पृष्ठभूमि से हूं, ऐसे में तैरना तो आता ही है, साथ ही खुद को फिट रखने के लिए योग और व्यायाम भी करता हूं, इसलिए ही अब तब तंदुरूस्ती बनी हुई है।
यह भी पढ़ें.. शाजापुर LIVE VIDEO: चीलर नदी में महिला ने लगाई छलांग, टीआई ने बचा ली जान
यह भी पढ़ें.. दोपहर में IG और DIG ने निर्देश दिए..., रात को शहर में निकल पड़े SP
यह भी पढ़ें.. शाजापुर: अपहरण कांड में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें... VIDEO: शाजापुर में घर में घुसकर युवक को उठा ले गए !
यह भी पढ़ें... शाजापुर: नाले को किया डायवर्ट, धंसने लगी कॉलोनी की जमीन, चटक गई सडक़