नगर पालिका चुनाव: लोकतंत्र के पर्व का ‘’त्योहारी हाट’’
शाजापुर शहर में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे हाट कहते हैं। किसी भी बड़े त्योहार से पहले आने वाले रविवार को त्योहारी हाट कहा जाता है। मतलब त्योहार के लिए इस दौरान खूब खरीदी होती है। ऐसे ही लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव चुनाव से पहले आया यह रविवार भी किसी त्योहारी हाट से कम नजर नहीं आ रहा। हर वार्ड में चुनाव प्रचार की धूूम है।
घर-घर पहुंचे प्रत्याशी, मांग रहे मतदाताओं का आशीर्वाद
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
चुनाव सीजन के इस त्योहारी हाट के दिन खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने शहर का भ्रमण किया तो कई नजारे सामने आए। कई जगह वार्ड प्रत्याशी के साथ ढोल, नगाड़े और कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी तो कई जगह प्रत्याशी के साथ गिने-चुने लोग नजर आए। प्रत्याशियों का यही कहना है रविवार की छुट्टी पर हर मतदाता सुलभता से मिल जाता है। ऐसे में प्रचार अच्छे से हो जाता है। चूंकि इस रविवार के बाद बुधवार को मतदान होगा, ऐसे में इस दिन को खाली कैसे जाने दे सकते हैं। इसलिए पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति
कार्यकर्ता नदारद, परिवार के सदस्यों के साथ प्रचार
चुनाव के दौरान कई वार्ड में प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता बहुत ही सीमित संख्या में नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। रविवार को भी सुबह से प्रत्याशी इस काम में भिड़ गए और घर-घर जाकर घर के मुखिया से अपने पक्ष में वोट करने का निवेदन कर आए। इस दौरान हमेशा तनकर चलने वाले प्रत्याशी भी मतदाताओं के चरणों में गिरते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: पत्नी के पैर छूकर नेताजी ने मांग लिया जीत का आशीर्वाद
नजर आया माहौल
अभी तक चुनाव प्रचार में शोर काफी कम था। व्यक्तिगत तरीके से जनसंपर्क चल रहा था। अब चुनाव की तारीख 6 जुलाई में सिर्फ तीन दिन बचे हैं। प्रचार का शोर भी सोमवार 4 जुलाई की शाम को थम जाएगा। ऐसे में रविवार को पूरे शहर में चुनावी माहौल नजर आया। हाट के साथ ही चुनावी रैलियों की भीड़ से शहर की सडक़ें पट गईं।
यह भी पढ़ें... वार्ड 3 में सबसे पहले आएगी नर्मदा, 30 साल पुरानी समस्या को जड़ से मिटाएंगे: सचिन पाटीदार
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।