शाजापुर में मतदान आज: 93 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे 53617 मतदाता
शाजापुर नगर पालिका चुनाव में 93 पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। शहर के 53616 मतदाता इन प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। शहर के 67 केंद्रों पर बुधवार 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
नगर सरकार के लिए देंगे अपना मत
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
लोकतंत्र का सबसे बड़े पर्व की घड़ी आ चुकी है। नगर पालिका चुनाव के लिए बुधवार को शाजापुर में मतदान होगा। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर के 53 हजार 617 मतदाता 29 वार्ड पार्षद के लिए चुनाव मैदान में उतरे 93 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद कर देंगे।
इस बार नगर पालिका के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो रहे हैं। ऐसे में वार्ड पार्षद का चुनाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। प्रत्याशी अपनी जीत की उम्मीद में लगातार जनसंपर्क करते रहे। बुधवार सुबह 7 बजे से शहर में बनाएं गए सभी 67 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होगा। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एक दिन पहले ही पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचा दिया गया। बुधवार को नगरपालिका शाजापुर एवं नगरपरिषद मक्सी में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें... शाजापुर की महिला आरक्षक गिरफ्तार
नगर पालिका शाजापुर के मतदान दलों को स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं नगर परिषद मक्सी के मतदान दलों को शासकीय तिलक उमावि मक्सी से सामग्री वितरित की गई। नगरपालिका शाजापुर के लिए सामग्री वितरण स्थल पर त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक अरुणकुमार तोमर (सेवानिवृत्त आईएएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारी दिनेश जैन, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, एसडीएम शैली कनाश, सीएमओ राकेश चौहान, तहसीलदार सुनील जायसवाल, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री रवींद्र वर्मा सहित सेक्टर अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर जैन ने कक्षों में जाकर सामग्री वितरण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि किसी इवीएम में खराबी हो तो उसको मौके पर ही दुरुस्त करने के लिए मतदान दलों के केंद्र पर पहुंचने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इंजीनियर्स को भी सेक्टर अधिकारी के साथ भेजें।
यह भी पढ़ें... कांग्रेस का ‘‘सीक्रेट’’ घोषणा पत्र अखबार के साथ घर-घर पहुंचा
शाजापुर-मक्सी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण- मतदान दलों द्वारा की गई तैयारियों को देखने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन एवं एसपी जगदीश डावर ने मंगलवार को शाजापुर एवं मक्सी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर जैन ने तहसीलदारों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं रखें। निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर करें।
एसपी डावर ने निर्देश दिए कि सभी लोग मतदान समाप्ति तक पूरी तरह से सतर्क रहें। कलेक्टर एवं एसपी ने शाजापुर में रेलवे कॉलोनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 67, सोमवारिया के कन्या उमावि के मतदान केन्द्र, मीरकलां के शासकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 16, 17, 18, पोरवाल धर्मशाला के मतदान क्रमांक 23, 24 एवं 25 का निरीक्षण किया। पोरवाल धर्मशाला में कलेक्टर ने धर्मशाला के मैनेजर से कहा कि मतदान के उपरांत मतदान दलों द्वारा धर्मशाला खाली करने के बाद ही इसे अन्य उपयोग के लिए लें।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: कोरोना काल में गरीबों से लिया 20 प्रतिशत ब्याज, अब वोट के लिए चरण वंदना
मीरकलां मतदान केंद्र पर पेयजल एवं शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। मक्सी के सामुदायिक भवन में बने मतदान केंद्र 12, पशु चिकित्सालय भवन में बने मतदान केंद्र 11, तालाब की पाल क्षेत्र में बने मतदान क्रमांक 10, सिरोलिया मार्ग पर सामुदायिक भवन में मतदान केन्द्र क्रमांक 05 का निरीक्षण कलेक्टर व एसपी ने किया।
जगह-जगह तैनात रहा दल
नपा चुनाव के मतदान के एक दिन पहले ही पूरे शहर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतत भ्रमण करते रहे। प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी के लिए बाहर से बुलाया हुआ दल भी जगह-जगह तैनात रहा। एएसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया। पूरे दिन नगर के प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर पुलिस का पहरा रहा। साथ ही पुलिस वाहन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों से भी शहर भर में निगरानी की गई।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।