आखिरकार जारी हुई कांग्रेस की ‘‘हस्तलिखित’’ सूची
नगर पालिका चुनाव के लिए सोमवार शाम को कांग्रेस ने 29 वार्ड में अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। भाजपा में जहां सूची जारी होने के बाद खुलकर विरोध सामने आया, वहीं कांग्रेस में इसके विरोध में कोई भी सामने नहीं आया। फिर भी कांग्रेस की ओर से असंतुष्टों को मनाने की कवायद की जा रही है, ताकी चुनाव के दौरान बगावत और भितरघात से नुकसान ना हो। हालांकि यह तय है कि विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के सामने कोई बगावत करने की हिम्मत नहीं करेगा, ऐसे में जिन लोगों ने फॉर्म भर दिए हैं, वे आसानी से फॉर्म वापस भी ले लेंगे।
असंतुष्टों को मनाने की होगी कवायद
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
शाजापुर के कांग्रेस विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने सोमवार शाम को 29 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। हाथ से लिखी यह सूची जारी उस वक्त जारी हुई, जब कलेक्टर कार्यालय में नगर पालिका के वार्ड के लिए जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हो रही थी। विधायक कराड़ा की ओर से सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में कोई खुलकर विरोध में सामने नहीं आया। फिर भी जिन वार्डों से कांग्रेस के असंतुष्टों ने भी अपने नामांकन जमा किए हैं उन्हें मनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव मैदान में डटे रहने वालों की स्थिति 22 जून को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद स्पष्ट हो जाएगी।
यह भी पढ़ें... महिला ट्रक ड्राइवर की खूबसूरती देखिये, ब्यूटी कॉन्टेस्ट की कर रही तैयारी, वायरल हो रहे फोटो
यह भी पढ़ें... वायरल मैसेज ने पेट्रोल पंप पर बढ़ा दी भीड़, शाजापुर में यह है स्थिति
आखिरी तक जाहिर नहीं किए नाम
नगर पालिका चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस की ओर से नाम निर्देशन जमा करने के अंतिम दिन भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई थी। ऐसे में कांग्रेस से समर्थित प्रत्याशियों ने अनौपचारिक रूप से सूचना मिलने पर नामांकन फॉर्म जमा करवा दिए थे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिवस के एक दिन बाद सोमवार शाम को पूर्व मंत्री एवं शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा सोमवार शाम को नगर पालिका शाजापुर के सभी 29 वार्ड के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई।
कांग्रेस की ओर से अधिकृत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही विभिन्न वार्ड में कांग्रेस की ओर से नामांकन जमा करने वालों में से जिसे टिकट मिला उसने राहत की सांस ली वहीं जिन प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला और वे चुनाव मैदान में है उनसे नाम निर्देशन वापस लेने के लिए मान-मनोव्वल का दौर शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें... कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते
यह भी पढ़ें... शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट
यह है कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी
वार्ड आरक्षण उम्मीदवार
- अजा महिला पवित्रा लखन मंडावर
- पिछड़ा वर्ग महिला वर्षा सौरभ जैन
- पिछड़ा वर्ग सचिन पाटीदार
- अनारक्षित शैलेंद्रसिंह पायलट
- पिछड़ा वर्ग मोहम्मद शोएब मेव
- अनारक्षित महिला अफरोज बी शमीउल्ला काजी
- अनारक्षित महिला शाहिदा बी अशफाक अहमद
- पिछड़ा वर्ग अब्दुल अजीज मंसूरी
- अनारक्षित महिला ज्योति पवन गोयल
- पिछड़ा वर्ग महिला रुबी सलमान शेख
- पिछड़ा वर्ग जितेंद्र सिंदल
- अनारक्षित आशुतोष शर्मा
- पिछड़ा वर्ग महिला भावना नीरज वैष्णव
- अनारक्षित गोविंदा कुशवाह
- अनारक्षित महिला भावना सतीश (सत्या) वात्रे
- अनारक्षित मीनाक्षी आशुतोष शर्मा
- अनारक्षित महिला कायनात जहां रईस खान
- अनारक्षित माया कैलाश गवली
- पिछड़ा वर्ग संजय वर्मा
- अनारक्षित चट्टानसिंह चंदेल
- अनारक्षित महिला बबीता धर्मेंद्र प्रजापति
- अनारक्षित महिला सुनीता चंदन नरवाले
- अनारक्षित सर्लेष चतुर्वेदी
- सामान्य वर्ग महिला दीप्ति सनी दुबे
- अजा महिल ा इंद्रा अर्जुनसिंह जाटव
- पिछड़ा वर्ग महिला ज्योतिबाला प्रकाश आर्य
- अनुसूचित जाति राजेश पारछे
- अनारक्षित सचिन भट्ट
- अनुसूचित जाति झरण चौहान
यह भी पढ़ें... भाजपा ने खोले सारे पत्ते, अध्यक्ष के प्रबल दावेदार बताए जा रहे दिनेश तिवारी का टिकट काटा
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।