शाजापुर: मोहर्रम के जुलूस में तय होगी मशालों की संख्या, बाहरी लोग नहीं आ सकेंगे, कोई भी चेहरा नहीं ढंकेगा, शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजक की

आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शाजापुर के कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार शाम को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन से सभी धर्मावलंबियों से शांति से त्योहार मनाने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान शहर हित में कई निर्णय भी लिए गए।

शाजापुर: मोहर्रम के जुलूस में तय होगी मशालों की संख्या, बाहरी लोग नहीं आ सकेंगे, कोई भी चेहरा नहीं ढंकेगा, शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजक की
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में चर्चा करते जिला अधिकारी और शांति समिति के सदस्य।

सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

 खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

श्रावण माह में आने वाले सोमवार, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी सहित 9 अगस्त को मोहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले नाल साहब के जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका दायित्व आयोजक का होगा। जुलूस के लिए आयोजक मार्ग तय करें। साथ ही जुलूस में हिस्सा लेने आने वाले बाहर के व्यक्तियों को पहले से ही संदेश भिजवाएं कि वे अपने-अपने स्थानों पर ही त्योहार मनाएं। आयोजक को तय करना होगा कि उनके जुलूस में कितने लोग शामिल होंगे। साथ ही जुलूस में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति अपना चेहरा मास्क से नहीं ढंकेगा और न ही रंग या अन्य किसी वस्तु से छुपाने का प्रयास करेगा। जुलूस के आयोजक की जिम्मेदारी होगी के वे सुरक्षा के लिए वॉलेंटियर्स लगाएं। शहर में हर हाल में शांति व्यवस्था रखनी होगी।

यह भी पढ़ें..   शाजापुर पार्षद पर NSA: नपाध्यक्ष के लिए वोट की पात्रता और पार्षदी का क्या होगा ? यह है कानून....

एसपी जगदीश डावर ने कहा कि जुलूस के स्वरूप में सुधार होना चाहिए। इसके लिए कमेटी बैठकर तय करें। जुलूस की जवाबदारी आयोजक की होगी। प्रशासन का प्रयास होगा कि शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा है। शहर के गणमान्य नागरिक जुलूस के दौरान उपस्थित रहें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में मददगार बने।  एसपी डावर ने कहा कि पुलिस की नजर हर स्थान पर रहेगी। जो भी कोई चूक करेगा उस पर कार्रवाई भी होगी। जुलूस में मशालों की संख्या तय करना होगी। साथ ही जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति झंडे या हथियार या अन्य प्रकार की वस्तुएं लेकर नहीं चलेगा। जुलूस का समय तय कर निर्धारित समय पर ही शुरू कर निर्धारित समय पर समाप्त करना होगा। अखाड़ों को लेकर आने वाले लोगों की संपूर्ण जवाबदारी होगी कि वे अखाड़ा समाप्ति तक कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दें। पुलिस व्यवस्थाएं माकूल रखी जाएगी। 

यह भी पढ़ें..  राष्ट्रपति का अपमान: शाजापुर में भी सुलगी विरोध की आग

सीसीटीवी कैमरों से करेंगे निगरानी

एसपी डावर ने कहा कि जुलूस मार्गों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे के मुंह सडक़ की ओर करें। इसी तरह हिन्दू त्योहारों के संबंध में भी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जुलूस, झांकी एवं शोभायात्रा आदि का रूट तय कर निर्धारित समय पर निकालने एवं समाप्त करने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधियों ने दिलाया भरोसा

बैठक के दौरान हिन्दु एवं मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने आने वाले त्योहारों की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएंगे। इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने तथा नगरपालिका सीएमओ को साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शैली कनाश एवं एसडीओपी दीपा डोडवे ने भी विगत जुलूस के अनुभव के बारे में बताया। बैठक में  अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें..   Interview: 61 साल के ‘युवा टीआई’ बोले- पहले लगा था कि महिला डूब जाएगी... ईश्वर का स्मरण कर नदी में कूदे और बचा लिए प्राण

यह भी पढ़ें..  जनपद पंचायत शाजापुर: किस्मत के घोड़े पर शरद... गोटी से दमका कांग्रेस का नसीब