Video - देर रात शाजापुर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठीं बहनें

शाजापुर कलेक्टर के टंकी चौराहा स्थित बंगले के बाहर गुरुवार रात को दो बहनों ने धरना दे दिया, दोनों का आरोप है उनकी बहन के साथ गांव के युवक ने डंडे मारपीट की है, बहन अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बाद थक हारकर दोनों बहनें गुरुवार रात कलेक्टर दिनेश जैन के आवास के बाहर धरने पर बैठ गईं। रात करीब १२ बजे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दोनों बहनों को समझाइश देते रहे, लेकिन वे मानने को तैयार ही नहीं हुई।

बहन के साथ मारपीट से हैं आहत  

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

लालघाटी थाना अंतर्गत ग्राम दिल्लोद में गुरुवार शाम को खेत पर घास काटने के लिए गई  एक महिला के साथ गांव में रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। महिला जब अपने आप को बचाकर यहां से भागने लगी तो आरोपी ने उसका पीछा किया और उसे पकडऩे का प्रयास किया। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में आरोपी ने महिला पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया। घायल महिला को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया।

कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठी हुई घायल महिला की दोनों बहनों ने बताया कि उनकी बहन को आरोपी ने डंडे से मारा है। इस मामले की शिकायत करने के लिए लालघाटी थाने पर पहुंची तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। करीब 2 घंटे तक परेशान होने के बाद भी जब उनकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो दोनों बहनें टंकी चौराहा स्थित कलेक्टर बंगले के बाहर आकर बैठ गई। 

Also Read...

MP News- उज्जैन के तिहरे हत्याकांड में नया खुलासा

दोनों बहनों ने बताया कि उक्त आरोपी के बारे में पुलिस भी सब कुछ जानती है। इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी तो जिले के मुख्य अधिकारी के पास ही आना उन्हें ठीक लगा। 

दोनों बहनों के कलेक्टर बंगले के बाहर आकर बैठने की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाने से पुलिस बल, लालघाटी थाने से पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दोनों बहनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहीं पर बैठे हुई हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे यहां से नहीं हटेंगी।  

Also Read- यह है शाजापुर कलेक्टर की सादगी: बीच सडक़ पर जूते उतारे और घुटनों पर बैठकर लिया संत का आशीर्वाद

इंदौर में पढ़ाई कर रही लडक़ी के साथ उज्जैन की होटल में किया बलात्कार, प्रकरण दर्ज  

उज्जैन. जबलपुर में पदस्थ महिदपुर निवासी बीएसएफ के जवान ने इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही युवती को झांसे में लिया और उसे महाकाल दर्शन कराने के बहाने उज्जैन लाकर होटल में बलात्कार किया। मामले में युवती ने इंदौर में शिकायत की थी। इस पर जीरो पर कायमी होकर महाकाल थाना पहुंची है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि फिलहाल जीरो पर कायमी होकर उज्जैन आई है, पुलिस ने आरोपी नीलेश पिता बलराम पंड्या निवासी महिदपुर के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है, परंतु युवती के बयान नहीं हो पाए, वह शुक्रवार को उज्जैन आने वाली है। इसके बाद उसके 164 के बयान करवाकर आगे की कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजेंगे। हालांकि फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि युवक बीएसएफ में पदस्थ भी है या नहीं परंतु युवती ने जो बयान एफआइआर में दिए हैं उसके अनुसार युवक बीएसएफ जबलपुर में पदस्थ है।  

बस से सूटकेस चोरी मामले में नहीं लगा सुराग

उज्जैन. रतलाम निवासी आशीष पोरवाल का मंगलवार को आनंदेश्वरी बस से यात्रा के दौरान उज्जैन के देवासगेट बस स्टैंड से अज्ञात बदमाश सूटकेस चोरी कर भाग निकला। सूटकेस में करीब 5 लाख रुपए के जेवर और नकदी रखे हुए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। परंतु तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया। वहीं आंशका के चलते बस कंडक्टर और ड्राइवर से भी पुलिस ने पूछताछ की परंतु उनसे भी कुछ नहीं मिल पाया। ऐसे में अब पुलिस अन्य बस चालक व कंडक्टर से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस को जानकारी लगी है कि आरोपी युवक आगर और सोयत के बीच का रहने वाला है। इसके लिए आरोपी का फोटो पहचान के लिए आगर, सोयत, सुसनेर पुलिस को भेजा है। टीआई राममूर्ति शाक्य का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में भी आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भेजा है ताकि उसकी पहचान हो सके। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।