दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण
गुरुवार देर रात दिल्लौद गांव की दो बहनों द्वारा कलेक्टर बंगले के बाहर दिए गए धरने के बाद प्रशासनिक और पुलिस अमले में हडक़ंप की स्थिति रही। काफी समझाइश के बाद भी बहने नहीं मानी तो उन्हें रात करीब 12.30 बजे बलपूर्वक थाने लाया गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे। इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने प्रेसनोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि बहनों की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन वे तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर निवास के बाहर बैठ गई थी।
छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ एवं मारपीट के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर दो बहनों ने गुरुवार रात को कलेक्टर बंगले के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया था। यहां पर देर रात तक जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी उन्हें समझाइश देते रहे, लेकिन दोनों बहनें आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी रही थी। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर लालघाटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे शुक्रवार को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठी बहनें
कलेक्टर निवास के बाहर बैठी दोनों बहनों को समझाने के लिए कोतवाली और लालघाटी थाने से पुलिस पहुंची थी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ऐसे में यहां पर नायब तहसीलदार और महिला पुलिस भी पहुंचे। इसके बाद भी रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद तक दोनों बहनें यहां पर बैठी हुई थी। कलेक्टर दिनेश जैन ने आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रात में ही एसडीएम शैली कनास और एसडीओपी दीपा डोडवे भी मौके पर पहुंची और दोनों बहनों को बलपूर्वक लालघाटी थाने पर लाया गया। यहां पर एसडीएम, एसडीओपी ने महिला थाना प्रभारी, लालघाटी थाना प्रभारी के समक्ष दोनों बहनों को समझाइश दी। इसके बाद उक्त दोनों महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई।
यह भी पढ़ें...
Video - देर रात शाजापुर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठीं बहनें
जिला प्रशासन ने दिया यह स्पष्टीकरण
जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार थाना लालघाटी पर घायल महिला की बहनों द्वारा मोबाइल पर घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई थी। इस पर थाना लालघाटी से तत्काल वाहन एवं पुलिस बल गांव दिल्लौद भेजा जाकर घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही महिला उपनिरीक्षक को बुलाया जाकर वैधानिक प्रक्रिया अनुसार अस्पताल में ही घायल महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस कार्रवाई के दौरान ही घायल महिला की दोनों बहनें तत्काल कार्रवाई करवाने के उद्देश्य से कलेक्टर निवास पर पहुंची थी। जिला प्रशासन ने जारी प्रेसनोट में यह भी बताया कि लालघाटी पुलिस द्वारा 21 अप्रेल को भादावि की धारा 354, 323, 294, 506 के तहत आरोपी महेंद्रसिंह (32) पिता रामसिंह सेंधव निवासी दिल्लौद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। साथ ही इलाके की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आरोपी महेंद्रसिंह को सीआरपीसी की धारा 151, 107, 116 (3) में गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री विजय चौधरी निलंबित
शाजापुर. जनपद पंचायत शाजापुर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री विजय चौधरी को शुक्रवार को जिला पंचायत सीइओ मिशा सिंह ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीइओ सिंह ने उपयंत्री चौधरी को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से योजनातर्गत संरचनाओं के चिह्नांकन में कोई कार्रवाई नहीं करने, अन्य निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितता पाए जाने, कारण बताओं सूचना-पत्र का जवाब समय पर नहीं देने, अपने पदैन कर्तव्यों में लापरवाही बरतने एवं निरंतर शासकीय निर्देशों की अवहेलना किए जाने के फलस्वरूप मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उपयंत्री चौधरी के निलंबन उपरांत इनके प्रभार की ग्राम पंचायते तत्काल प्रभाव से जनपद पंचायत शाजापुर उपयंत्री राहुल सिंह को अपने कार्य के साथ-साथ व्यवस्था स्वरूप सौंपी गई है। निलंबन अवधि में चौधरी का मुख्यालय जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया रहेगा।
खबरें और भी...
कलेक्टर ने कुर्सी पर बैठाकर बच्चों को पहनाए जूते, वृद्धजन से पूछा- बाबा कोई दिक्कत तो नहीं है