SHAJAPUR: पोल्ट्री फॉर्म की बदबू ने किया बेहाल, व्यापार करना हुआ मुश्किल

शाजापुर शहर के एक पोल्ट्री फॉर्म के कारण आसपास के रहवासियों और व्यापारियों का जीना दुश्वार हो चुका है। यहां से उठती बदबू के कारण व्यापारी और रहवासी और व्यापारी बेहाल हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि उक्त पोल्ट्री फॉर्म को यहां से हटाकर आबादी से दूर किया जाए।

SHAJAPUR: पोल्ट्री फॉर्म की बदबू ने किया बेहाल, व्यापार करना हुआ मुश्किल
प्रतीकात्मक चित्र -साभार: indiamart.com

दुपाड़ा रोड पर है पोल्ट्री फॉर्म

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

दुपाड़ा रोड पर बायपास के पास रहने वाले रहवासियों और यहां व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान और घर के पास ही एक पोल्ट्री फॉर्म संचालित होता है। इस कारण यहां के वातावरण में बदबू फैल रही है। साथ ही पोल्ट्री फॉर्म के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी भी हो रही है। इस कारण यहां के लोग परेशान हो गए हैं। बदबू और गंदगी के कारण यहां रहना दुश्वार हो रहा है। दुपाड़ा रोड के रहवासियों ने बताया कि पहले यहां आबादी कम थी। लेकिन अब क्षेत्र की आबादी बढऩे से समस्या भी बढऩे लगी है। गंदगी और बदबू केे कारण बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। 

व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म होने के कारण यहां व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। बदबू के कारण उनके यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नुकसान हो रहा है। इसके अलावा इस रोड पर सुबह और शाम को वॉक करने के लिए भी काफी लोग आते हैं। वे भी गंदगी और बदबू के कारण परेशान हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि यदि उक्त पोल्ट्री फॉर्म को यहां से हटा दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। इससे व्यापारियों को नुकसान नहीं होगा और क्षेत्र के लोगों भी अच्छी हवा मिलेगी।