शाजापुर: दुकानदार ने खुद ही पकड़ लिया गुटखा चोर
शाजापुर के महूपुरा क्षेत्र में एक पान की गुमटी से चोरी करने वाले बदमाश को वारदात के एक दिन बाद ही दुकानदार ने ही ढूंढ लिया और उसे पकड़ लिया। हालांकि बदमाश नाबालिग था और दुकानदार ने भी लिखित शिकायत नहीं की थी, ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने समझाइश देकर उसे छोड़ दिया।
अवैध रूप से रखी हैं गुमटियां
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
शाजापुर में महूपुरा रपट के पास सडक़ के किनारों पर अवैध रूप से कई गुमटियां रखी हुई हैं। अतिक्रमण के दायरे में आ रही इन गुमटियों के कारण जहां यातायात बाधित होता है, वहीं इनकी आड़ में असामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते हैं। डांसी रोड पर भी तो अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में मुरादपुरा हनुमान मंदिर और डांसी हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गुमटियों के आसपास आपराधिक प्रवृत्ति के युवा मंडराते रहते हैं। ऐसे ही यहां की एक गुमटी का चद्दर उखाडक़र बदमाश हजारों रुपए का सामान चुरा ले गया। पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी, उसके पहले ही दुकानदार ने खुद बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें... यह हैं शाजापुर के हाल:: कहीं हाइटेंशन लाइन के नीचे निजी अस्पताल तो कहीं अग्निशमन यंत्र ही एक्सपायर्ड
चोरी की यह वारदात सोमवार-मंगलवार की रात महूपुरा रपट के पास लगी एक गुमटी में हुई। यहां गुटखा-पाउच की गुमटी चलाने वाले काले खां के यहां से बदमाश हजारों रुपए का सामान चुरा ले गया। काले खां ने बताया था कि वह रात 12 बजे अपनी दुकान बंद कर चला गया था। सुबह देखा तो चद्दर टूटी हुई थी और उसमें से गुटखा, पाउच, सिगरेट, बीड़ी के पैकेट गायब थे। मौके पर आई पुलिस ने जांच भी की थी और बदमाश की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें... VIDEO : शाजापुर का संडे मूड, परिवार के साथ झरने पर मस्ती, हरियाली के बीच तफरी
काले खां को बुधवार को चोर के बारे में पता चल गया और उसने आसपास के लोगों की मदद से चोर को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को हिरासत में लिया और थाने ले आई। हालांकि मामले में काले खां ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई वहीं बदमाश भी नाबालिग था जिसे पुलिस ने छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें... थकान मिटाने गए और थककर चूर हो गए ‘फरार पार्षद’