सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों
घर-घर पहुंचकर फार्म भरकर ली जा रही संपूर्ण जानकारी, किराएदार और घरेलू नौकरों की जानकारी जुटा रही पुलिस
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए एसपी पंकज श्रीवास्तव द्वारा पूरे जिलेभर के पुलिस अमले को अलर्ट करते हुए किराएदार और घरेलू नौकरों की संपूर्ण जानकारी जुटाने का कार्य सौंपा है। इसके लिए पूरे जिले का पुलिस अमला घर-घर पहुंचकर नौकरों की जानकारी के साथ ही किराएदारों की जानकारी जुटा रहा है। यह काम जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पूर्ण हो गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें...शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी
यदि कोई व्यक्ति किसी को अपने मकान किराए पर देता है तो उसकी संपूर्ण जानकारी, आधार कार्ड के साथ पुलिस को देना जरूरी होती है। साथ ही संबंधित मकान मालिक को फॉर्म भी भरकर देना चाहिए, लेकिन अधिकांश लोग इस नियम का पालन नहीं करते हैं। जाने-अनजाने लोगों को भी बगैर कोई ठोस पड़ताल किए लोग अपना घर किराए पर दे देते हैं। इसके चलते कई बार आरपाधिक तत्वों द्वारा गलत नाम-पता बताकर मकान किराए पर ले लिया जाता है। बाद में ऐसे अपराधी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आता है। इसी परेशानी को देखते हुए प्रदेशभर में किराएदारों और घर में काम करने वाले नौकरों की संपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों के पालन में जिले भर में भी उक्त अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें...लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए
अब तक 1576 किराएदारों की मिली जानकारी
एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेशभर में पुलिस द्वारा किरायेदारों और नौकरों के वेरिफिकेशन का अभियान चलाया जा रहा है। शाजापुर जिले में भी यह अभियान चलाया गया इसमें 1576 किराएदारों का और 40 घरेलू नौकरों का वेरिफिकेशन किया गया। सभी से एक प्रोफार्मा भरवाया गया। प्रोफार्मा में विस्तृत जानकारी भरी गई और उसे अपडेट किया गया है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। शाजापुर जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र जिनमें मोहन बड़ोदिया, कालापीपल, मक्सी, शुजालपुर, अवंतीपुर बड़ोदिया, सलसलाई, सुंदरसी, शाजापुर कोतवाली, शाजापुर लालघाटी, चौकी दुपाड़ा, चौकी पोलायकलां, चौकी उकावता, चौकी तिलावद और गुलाना चौकी शामिल हैं। जहां वेरिफिकेशन का काम पूरा हुआ।