सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों

 घर-घर पहुंचकर फार्म भरकर ली जा रही संपूर्ण जानकारी, किराएदार और घरेलू नौकरों की जानकारी जुटा रही पुलिस

सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों
घर-घर जाकर किराएदारों से जानकारी जुटा रही पुलिस

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए एसपी पंकज श्रीवास्तव द्वारा पूरे जिलेभर के पुलिस अमले को अलर्ट करते हुए किराएदार और घरेलू नौकरों की संपूर्ण जानकारी जुटाने का कार्य सौंपा है। इसके लिए पूरे जिले का पुलिस अमला घर-घर पहुंचकर नौकरों की जानकारी के साथ ही किराएदारों की जानकारी जुटा रहा है। यह काम जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पूर्ण हो गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें...शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी

यदि कोई व्यक्ति किसी को अपने मकान किराए पर देता है तो उसकी संपूर्ण जानकारी, आधार कार्ड के साथ पुलिस को देना जरूरी होती है। साथ ही संबंधित मकान मालिक को फॉर्म भी भरकर देना चाहिए, लेकिन अधिकांश लोग इस नियम का पालन नहीं करते हैं। जाने-अनजाने लोगों को भी बगैर कोई ठोस पड़ताल किए लोग अपना घर किराए पर दे देते हैं। इसके चलते कई बार आरपाधिक तत्वों द्वारा गलत नाम-पता बताकर मकान किराए पर ले लिया जाता है। बाद में ऐसे अपराधी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आता है। इसी परेशानी को देखते हुए प्रदेशभर में किराएदारों और घर में काम करने वाले नौकरों की संपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों के पालन में जिले भर में भी उक्त अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए

अब तक 1576 किराएदारों की मिली जानकारी

एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेशभर में पुलिस द्वारा किरायेदारों और नौकरों के वेरिफिकेशन का अभियान चलाया जा रहा है। शाजापुर जिले में भी यह अभियान चलाया गया इसमें 1576 किराएदारों का और 40 घरेलू नौकरों का वेरिफिकेशन किया गया। सभी से एक प्रोफार्मा भरवाया गया। प्रोफार्मा में विस्तृत जानकारी भरी गई और उसे अपडेट किया गया है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। शाजापुर जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र जिनमें मोहन बड़ोदिया, कालापीपल, मक्सी, शुजालपुर, अवंतीपुर बड़ोदिया, सलसलाई, सुंदरसी, शाजापुर कोतवाली, शाजापुर लालघाटी, चौकी दुपाड़ा, चौकी पोलायकलां, चौकी उकावता, चौकी तिलावद और गुलाना चौकी शामिल हैं। जहां वेरिफिकेशन का काम पूरा हुआ।

खबरें और भी...

खबरीराम 24 एक्सपोज: पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क
डॉक्टर की बेटी पी रही थी सिगरेट, फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगे छात्र, अवसाद में कर ली आत्महत्या
शुजालपुर सीएमओ ने देवर पर हमला करवाने के लिए जिस बदमाश को सुपारी दी, वह हुआ गिरफ्तार
यह भी जांच का विषय: सामान्य पगार पाते हैं पटवारी, फिर भी सर्वसुविधा युक्त निजी कार्यालय से करते हैं कार्य
ज्योतिष: रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे सूर्य, अभी और तपेगी धरती
 हाइप्रोफाइल केस: मंत्री परमार की बहू का चचेरा भाई बोला-निष्पक्ष जांच होना चाहिए
 उज्जैन में भी काशी की तरह मस्जिद विवाद, संत ने कहा-कोर्ट जाएंगे, जारी किए मस्जिद के अंदर के फोटो
 सवाल: स्मार्ट स्वीमिंग पूल में कैसे डूबा 17 साल का कुशल तैराक
शाजापुर: सिसौदिया के पोते के बाद मंत्री परमार की बहू ने कर ली खुदकुशी
शाजापुर के कद्दावर भाजपा नेता के पोते ने कर ली खुदकुशी
मासिक धर्म बताकर नहीं मनाई सुहागरात, फिर लूट मचा गई ये दुल्हन
पिता की हैवानियत: चरित्र शंका में 16 साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर
खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल
शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी