शाजापुर अग्निकांड: सवालों के घेरे में उद्योग विभाग, फैक्ट्री की जमीन पर कैसे बन गया कबाड़ का गोदाम

गुरुवार सुबह बेरछा रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी यूपी स्टील फैक्ट्री के पास अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड के कबाड़ के गोदाम में आग के बाद जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय भी सवालों के घेरे में आ गया है। यहां बंद पड़ी फैक्ट्री की जमीन पर टीन शेड का कबाड़ का गोदाम कैसे बन गया, क्या इस तरह के प्रकल्प की अनुमति उद्योग विभाग द्वारा दी जा सकती है, या फिर लीज पर ली गई फैक्ट्री की जमीन को किराये पर चलाया जा रहा है। ऐसे कई सवाल हैं जो शहर के बीचोंबीच करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन के खेल की तरफ इशारा कर रहे हैं।

शाजापुर अग्निकांड: सवालों के घेरे में उद्योग विभाग, फैक्ट्री की जमीन पर कैसे बन गया कबाड़ का गोदाम
बेरछा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी यूपी स्टील फैक्ट्री के पास बनाए गए टीनशेड के गोदाम में आग लगी। सवाल यह है कि इस जगह को गोदाम बनाने के लिए किस आधार पर दे दिया गया।

औद्योगिक क्षेत्र में कहीं बन गए तबेले तो कहीं गोदाम

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

शाजापुर में कहने को तो बेरछा रोड से लगा हुआ औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन यहां तक गिनती की फैक्ट़रियों का संचालन हो रहा है, बाकी जगहों पर या तो गाय-भैंस का तबेला है या फिर गोदाम हैं। यहां फैक्ट्री के नाम पर लीज पर दी गई जमीनें किराये पर भी दे दी गई है और कहीं-कहीं पर तो अवैधानिक रूप से टीनशेड बनाकर कब्जा कर लिया है। गुरुवार को जिस कबाड़ के गोदाम में आग लगी वह भी बंद पड़ी यूपी स्टील फैक्ट्री के पास खाली जगह पर था। यहां सवाल यह है तब उक्त जमीन पर फैक्ट्री का संचालन नहीं हो रहा है तो यहां गोदाम कैसे बन गया। फैक्ट्री के लिए जमीन लीज पर दी गई, लेकिन  फैक्ट्री बंद होने के बाद जमीन का क्या उपयोग हो रहा है, यह क्यों नहीं देखा जा रहा। आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही यहां खाली पड़ी जमीनों को किराये पर देने का खेल हो रहा है।  सवाल यह भी है इन जगहों पर अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा

यह भी पढ़ें...

शाजापुर आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम, किसी भी दिन आग के हवाले हो सकता है शाजापुर

शाजापुर शहरी क्षेत्र में बेरछा रोड पर एक ही औद्योगिक क्षेत्र है। एक वक्त में यहां ढेरों छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयां हुआ करती थी। ऐसे में यहां लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होते थे, लेकिन समय के साथ औद्योगिक इकाइयां बंद होती गईं और यह क्षेत्र वीरान होने लगा। हालांकि उद्योग के लिए दी गई जमीन  अब भी संबंधित उद्योगपतियों के कब्जे में हैं। ऐसे में यहां गोदाम, गाय भैंस के तबेले सहित अन्य गतिविधियां होने लगी है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी यह देखने का प्रयास नहीं करते कि जमीनों का कहां, क्या उपयोग हो रहा है। या फिर यह सारा खेल उनकी जानकारी में है।

यह भी पढ़ें...

VIdeo: शाजापुर में भीषण आग

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू

नए लोगों को नहीं मिल रही जमीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रभावित होकर शहर के कई युवा छोटा उद्योग शुरू करने की सोचते हैं, लेकिन इसके लिए जब वे जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग की रुख करते हैं तो यहां उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। विभाग में उन्हें जमीन उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया जाता है। उन्हें कहा जाता है कि बेरछा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के सारे प्लॉट लीज पर दिए जा चुके हैं, वहां उद्योग चल रहे हैं, लेकिन जब मौके पर जाकर देखते हैं वहां ऐसा कुछ नजर नहीं आता। औद्योगिक क्षेत्र में कुछ प्लॉट्स पर ही विधिवत औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही है, बाकी जगहों पर अवैधानिक रूप से कब्जा होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें...

Shajapur Pride- शाजापुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमान, बनीं सिविल जज

नशेडिय़ों के काम आ रही खाली जगह

यहां बंद पड़ी फैक्टरियों में अवैधानिक गतिविधियां भी चल रही है।  यहां दिनभर शराब, गांजा और स्मैक का नशा करने वालों की महफिल सजी रहती है। नशेडिय़ों को किसी बात का डर भी नहीं हैं। वे दिन के उजाले में ही यहां नशा करते हुए देखे जा सकते हैं। लोगों के विरोध करने वे विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें...

खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल

यूपी स्टील की जमीन पर होती है पार्किंग

बंद पड़ी यूपी स्टील फैक्ट्री की जमीन का उपयोग गैस के ट्रक और तोरण गार्डन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान पार्किंग के रूप में होने लगा है। यहां लोगों ने फैक्ट्री की टीन की दीवार को भी तोड़ दिया है।

खबरें और भी...

शाजापुर एमपीआरडीसी की लापरवाही से हादसा: पिता का पैर कटकर अलग हो गया, तड़प देखकर बिलख उठी मासूम, राहगीरों ने संभाला

इंस्पेक्टर मुन्नी ने किया खाकी को बदनाम, जबरन सट्टा चलवाकर मांग रही थी हर माह 20 हजार, लोकायुक्त ने दबोचा

महाकाल मंदिर को उद्योग बना दिया, मैं प्रधानमंत्री और सीएम को पत्र लिखूंगा: महामंडलेश्वर

Crime News-मंडी में विवाद, किसान पर चला दी गोली, मचा हडक़ंप

महाकाल मंदिर में दृष्टिबाधित भक्तों के साथ ऐसा बर्ताव, दुत्कारा और कहा- रास्ते से हटो और छह बजे बाद आना

अगर महाकाल दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है

खगोल विज्ञान: 4 बजे उठकर निहारें आकाश, दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सप्ताह तक खास रहेगी सुबह

ज्योतिष: एक दिन के लिए बनेगा गजकेसरी योग, 12 वर्ष में बनते हैं इस प्रकार के युति संयोग

अजीब संयोग: तीन साल पहले जान बची तो मनाने लगा नया जन्मदिन, इसी दिन फिर हुआ हादसे का शिकार

दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण

Video-शाजापुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील, निवेशकों के लाखों रुपए डकारने का आरोप