शाजापुर के व्यापारियों की सोयाबीन से भारी गाड़ियों में ड्राइवर और अन्य के द्वारा सोयाबीन चोरी

शाजापुर के व्यापारियों की सोयाबीन से भारी गाड़ियों में ड्राइवर और अन्य के द्वारा सोयाबीन चोरी

शाजापुर के व्यापारियों की कृषि उपज से भरी गाड़ियों में ड्राइवर और अन्य के द्वारा सोयाबीन चोरी करने 

शाजापुर कृषि उपज मंडी समिति की शाजापुर अनुविप्त धारी फार्मो द्वारा दिनांक 4/12/25 को कृषि उपज की सोयाबीन की गाड़ी भरकर पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड मांगलिया को भेजी गई थी जिसमें फॉर्म सारथी एंटरप्राइजेज द्वारा गाड़ी नंबर MP 09 HF3894

फार्म अंजली ट्रेडर्स कंपनी द्वारा गाड़ी नंबर MP 09HG9959एवं फार्म पुष्कर ट्रेड द्वारा गाड़ी नंबर MP 09HG 9216में माल भेजा गया था जिसको ड्राइवर अरबाज खान सद्दाम खान इरफान खान एवं गाड़ी ड्राईवर निवासी शाजापुर द्वारा गाड़ी को राम श्याम ढाबा रोज़वास टोल के पास रोककर गाड़ियों में सोयाबीन की चोरी की गई एवं सोयाबीन में पानी मिलाया गया जिसका वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है उक्त कार्य में राम श्याम ढाबा संचालक भी शामिल है किए गए कृति के कारण प्रत्येक व्यापारी को अलग-अलग ₹90 हजार 90 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ पानी के मुश्यर क्लेम हुआ है 

वाहन मलिक ड्राइवर अरबाज खान सद्दाम खान इरफान खान निवासी का शाजापुर राम श्याम ढाबा संचालक पर भी वैद्यनाथ कार्रवाई की जाए एवं व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए