राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने अमर शहीद श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेडी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई ज़रूरतमंद महिला को आपात स्थिति में किया रक्तदान

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने अमर शहीद श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेडी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई

ज़रूरतमंद महिला को आपात स्थिति में किया रक्तदान

आज दिनांक 5 दिसंबर को राजपूत समाज की गौरवशाली संस्था श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शहीद श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेडी की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौराहा पर दोपहर 12 बजे आयोजित हुआ, जिसमें जिला अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत हिंदुआ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात अमर शहीद सुखदेव सिंह जी गोगामेडी के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके समाजहित एवं हिंदू उत्थान हेतु किए गए कार्यों को स्मरण किया गया।

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बना सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सुखदेव सिंह जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

माल्यार्पण के पश्चात सभी सदस्य लालपुरा स्थित गौ-उपचार केंद्र (कांजी हाउस) पहुंचे, जहाँ बीमार एवं असहाय गौमाता-गोवंश को गौग्रास खिलाकर सेवा कार्य किया गया।

इसी दौरान एक ज़रूरतमंद महिला को जिले के अस्पताल में आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया गया कि—

“आपात स्थिति में किसी भी हिंदू परिवार को रक्त की आवश्यकता होने पर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया जाएगा।”

इस मौके समाज के वरिष्ठ जन विरेन्द्र सिंह गोहिल,बंटी बना,रामवीर सिंह सिकरवार,सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष नागर,गोरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बना सहित पदाधिकारीगण एवं युवा मौजूद रहे,