चुनावी  चटखारे: पत्नी के पैर छूकर नेताजी ने मांग लिया जीत का आशीर्वाद

नगर पालिका चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, जनसंपर्क हुआ तेज

चुनावी  चटखारे: पत्नी के पैर छूकर नेताजी ने मांग लिया जीत का आशीर्वाद

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)

शाजापुर में नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी बढऩे लगी है। वार्ड में कार्यालय खुल गए हैं तो प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर वोट मांगना शुरू कर दिया है। साथ ही सुबह और शाम के समय प्रत्याशी ऐसी जगहों पर भी नजर आ रहे हैं, जहां उनके भगवान अर्थात मतदाता आते-जाते हैं। ऐसे ही एक वार्ड के प्रत्याशी सुबह सवेरे अपनी पत्नी के साथ मंदिरों के बाहर मंडराते नजर आ रहे हैं। यहां आने वाले बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं। एक सुबह वे स्टेशन रोड स्थित गायत्री मंदिर के बाहर खड़े हुए थे। उनकी पत्नी मंदिर में दर्शन करने गई थी। वे बाहर आईं तो उनके साथ वार्ड की बुजुर्ग महिलाएं भी थी। प्रत्याशी ने मौका देखकर सभी महिलाओं के पैर छूना शुरू कर दिया। इसी दौरान भीड़ में उनकी पत्नी भी थी, जल्दबाजी में नेताजी ने पत्नी के भी पैर छू लिए और उनसे जीत का आशीर्वाद मांग लिया। यह देखकर सभी लोग ठहाके लगाकर कहने लगे कि ऊपर तो देखों, आप पत्नी के भी पैर छू रहे हैं। किरकिरी होती देख नेताजी ने बात संभालते हुए कहा कि मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं, इसलिए ही सबके साथ पत्नी के पैर भी छूए हैं। आप तो बस मुझे अपना बेटा मानो और वोट देकर सेवा का एक मौका दे दो।

अध्यक्ष बनने के सपने 

29 वार्ड की नगर पालिका में हर वार्ड का प्रत्याशी खुद को अध्यक्ष का दावेदार समझने लगा है। हालांकि कांग्रेस में तो अध्यक्ष का चेहरा साफ है, लेकिन भाजपा में अंदरुनी सिर फुटव्वल चल रही है। ऐसे में कई प्रत्याशी अपने से मजबूत प्रत्याशी को हराने के लिए प्रयासरत हैं। अपने चेलों से वे कहते हैं कि सिर्फ ये ही है, जो मेरे अध्यक्ष बनने की राह में रोड़ा है, अगर यही हार जाए तो अपना रास्ता कोई नहीं रोक सकता। वहीं नेताजी की बात सुनकर उनके समर्थकों का कहना है अगर सभी एक-दूसरे को हराने की कोशिश करते रहे और सभी हार जाए तो नगर पालिका में बोर्ड ही विपक्षी पार्टी का बैठ जाएगा। फिर काहे का अध्यक्ष अपना। इसलिए किसी को गिराओ मत, अपनी जीत के लिए काम करो।

यह भी पढ़ें...  चुनावी चटखारे: दादा! अभी कुछ दिन तो झुक जाओ

कार्यालय का किराया तीन गुना, वो भी एडवांस

चुनाव की बहती गंगा में हर कोई हाथ धोना चाहता है। कोई भी कमाई का अवसर हाथ ने नहीं देना चाहता। प्रत्याशी भी किसी को नाराज नहीं कर रहे, जिसकी जो डिमांड है, वो पूरी की जा रही है। ऐसे ही शहर में चुनावी कार्यालय को लेकर हो रहा है। हर प्रत्याशी का वार्ड में कार्यालय खुल रहा है। प्रत्याशी को भी मौके की जगह चाहिए। इसके लिए वे कोई भी दाम चुकाने को तैयार हैं। शहर में चर्चा है कि कई प्रत्याशियों ने तय दाम से तीन से चार गुना किराया ज्यादा चुकाकर कार्यालय के लिए मनचाही जगह पर भवन किराये पर लिए हैं, वे भी एडवांस में देकर। क्योंकि अगर हार गए तो किराया मिलना मुश्किल और जीत गए तो भी किराया मिलना मुश्किल।  

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com