एसआई की खुदकुशी: सुसाइड नोट में शाजापुर के तत्कालीन एसपी श्रीवास्तव पर आरोप, बेटी की अपील पर कोर्ट ने जांच प्रतिवेदन भी मांगा था, अब पुलिस को नहीं मिल रही फाइल

शाजापुर में पुलिस लाइन में रेडियो शाखा में पदस्थ उपनिरीक्षक नरेंद्रकुमार चौहान ने उज्जैन के नागझिरी में सनराइज कॉलोनी स्थित घर में बुधवार सुबह गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर से मिले सुसाइड नोट में एसआइ ने शाजापुर में तत्कालीन एसपी पंकज श्रीवास्तव व अन्य पुलिस अधिकारियों पर सुनवाई न करने और प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं।

एसआई की खुदकुशी: सुसाइड नोट में शाजापुर के तत्कालीन एसपी श्रीवास्तव पर आरोप, बेटी की अपील पर कोर्ट ने जांच प्रतिवेदन भी मांगा था, अब पुलिस को नहीं मिल रही फाइल

महिला पुलिसकर्मी पर केस दर्ज नहीं होने से परेशान एसआइ ने की खुदकुशी

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

एसआइ चौहान और उनके परिवार के खिलाफ एक महिला पुलिसकर्मी ने मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। इसके चलते वह परेशान था। लंबे समय तक सुनवाई न होने से परिवार की सुरक्षा को लेकर तनाव में आ गया और आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि नागझिरी पुलिस एसआई के सुसाइड नोट को सार्वजनिक न करते हुए जांच की बात कह रही है। नागझिरी पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह है मूल खबर...  शाजापुर के एसआई ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

एसआइ चौहान सनराइज कॉलोनी स्थिति घर पर मंगलवार रात शाजापुुर से ड्यूटी कर आया था। परिजन के मुताबिक एसआइ चौहान के खिलाफ सीसीटीवी कंट्रोल रूम शाजापुर में पदस्थ महिला आरक्षक ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी। इस आधार पर एसआइ चौहान के साथ उनकी 3 बेटियों और पत्नी पर केस दर्ज किया गया। परिजन के अनुसार महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई की थी। इस कारण से चौहान का परिवार परेशान हो रहा था। इसके बाद वह उज्जैन में सनराइज कॉलोनी में रहने लगा था। 

उज्जैन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर खड़े एसआई नरेंद्र चौहान के परिजन व अन्य लोग।

अफसरों को की थी शिकायत

एसआइ चौहान की बेटी नेहा ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम शाजापुर में पदस्थ महिला आरक्षक ममता परिहार पिता ईश्वर परिहार के खिलाफ थाना प्रभारी थाना लालघाटी, थाना प्रभारी महिला थाना शाजापुर, थाना प्रभारी थाना कोतवाली, एएसपी शाजापुर, तत्कालीन एसपी शाजापुर, आइजी उज्जैन जोन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल को शिकायती आवेदन दिए थे। कहीं पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई थी। इससे एसआई चौहान परेशान था और घर पर बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

जांच प्रतिवेदन गायब

एसआई चौहान की बेटी ने बताया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला आरक्षक ममता परिहार ने उसे ब्लैकमेल और धमकी देकर रुपए मांगे थे। आरक्षक ममता परिहार उसका रास्ता रोककर गाली-गलौज कर हुए बदनाम करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांग रही थी। रुपए नहीं देने पर मारपीट भी की थी। शाजापुर में पुलिस अधिकारियों के सुनवाई नहीं करने पर न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस द्वारा जो जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था, वो गायब हो गया।

यह भी पढ़ें...  खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

यह कहते हैं पुलिस अधिकारी

शाजापुर एसपी जगदीश डावर ने बताया कि रेडियो शाखा में पदस्थ नरेंद्र कुमार चौहान की उज्जैन में मृत्यु की जानकारी मिली है। एसआइ चौहान और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट एवं झूमाझटकी का केस लालघाटी थाने में दिसंबर 2021 में महिला आरक्षक की शिकायत पर दर्ज हुआ था।  

वहीं दूसरी तरफ मामले में उज्जैन रैंज डीआइजी अनिल कुशवाह का कहना है कि मेरे पास एसआइ की शिकायत की जानकारी नहीं है। सुसाइड नोट में कुछ लिखा है तो पहले उसकी जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर

शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच

 शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!

क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज

अपने निर्देश हवा में उड़ते देखे तो भडक़े कलेक्टर, नगर पालिका अमले को लगाई फटकार

Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है

UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक

हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा