शाजापुर में हुई हत्या का खुलासा: दामाद ने इसलिए ससुर को उतार दिया मौत के घाट

शाजापुर जिले की सुनेरा थाना पुलिस ने बायपास पर मिले सिर कुचले अधेड़ शव के मामले में एक दिन बाद ही खुलासा कर दिया है। अधेड़ की हत्या उसके दामाद ने ही की थी। वह अपनी पत्नी को घर नहीं भेजने से नाराज था। काफी मिन्नतों के बाद जब ससुर नहीं माना तो दामाद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

शाजापुर में हुई हत्या का खुलासा: दामाद ने इसलिए ससुर को उतार दिया मौत के घाट
सुनेरा पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

ग्राम उकावता के हाईवे पर मिली अधेड़ के शव के मामले का खुलासा कर दिया है। इसमें आरोपी और कोई नहीं बल्कि मरने वाले का दामाद निकला, जिसने विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और एक दिन पहले उसे अंजाम दिया। सुनेरा पुलिस ने सक्रियता से आरोपियों 12 घंटे के अंदर ही दबोच लिया। 

पुलिस के अनुसार 8 अप्रैल की रात को उकावता बायपास किनारे एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी शिनाख्त रमेश (55) पिता सोभाराम बंजारा निवासी कालीसिंध के रूप में हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी और एसपी पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं एएसपी टीएस बघेल के निर्देशन तथा एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी राहुल (24) पिता गोपाल बंजारा, नितेश (19) पिता गोपाल बंजारा, अंतरसिंह (31) पिता गब्बा जी सभी निवासी ग्राम आलाउमरोद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाईल, कपड़े भी जब्त कर लिए।  

यह भी पढ़ें...

लुटेरे की प्रेम कहानी: उधार लेकर जमानत करवाती प्रेमिका, कर्ज उतारने के लिए प्रेमी फिर करता लूट

इसलिए की थी रमेश की हत्या  

सुनेरा टीआई मनीष दुबे ने बताया कि आरोपी राहुल बंजारा मृतक रमेश बंजारा का दामाद था। रमेश अपनी बेटी को शादी के कुछ समय बाद ही अपने घर वापस ले आया था और उसने अपने दामाद राहुल के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। रमेश उसकी पत्नी को वापस नहीं भेज रहा था, जिसके चलते दामाद और ससुर के बीच विवाद चला आ रहा था। इसी के चलते दामाद ने अपने भाई व साथी के साथ मिलकर ससुर को मारने का प्लान बनाया और 8 अप्रैल की रात को रमेश को मोटर साइकिल पर बैठाकर घटना स्थल पर ले गए। यहां पर सभी ने मिलकर जमकर शराब पी। इसके बाद बड़े पत्थर से रमेश का सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मृत्यू हो गई। बाद में आरोपी यहां से फरार हो गए।  

यह भी पढ़ें...

शादीशुदा व्यापारी के प्यार में पड़ी शिवानी ने दी जान, खून से लिखा आखिरी खत

खुलासा करने में इन्होंने निभाई सराहनीय भूमिका 

सायबर सेल की मदद से मृतक और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के बाद उन्हें पुलिस ने दबोचकर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया। इस कार्रवाई में सुनेरा टीआई मनीष दुबे, सउनि दिलीप भिलाला, प्रआर विक्रम मंडलोई, आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर, विवेक पुरी, कृष्णवललभ दांगी, शैलेंद्र तोमर एवं सायबर टीम प्रआर रामपाल, प्रधान आरक्षक अनिल मंडलोई, अनिल सक्सेना, सुधीर तोमर की विशेष भूमिका रही। वहीं एसपी श्रीवास्तव ने भी टीम को नकद राशि से प्रोत्साहित करने की घोषणा की है।