जनपद पंचायत शाजापुर: किस्मत के घोड़े पर शरद... गोटी से दमका कांग्रेस का नसीब
शाजापुर जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शरद शिवहरे ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। उन्हें और भाजपा प्रत्याशी प्रतापसिंह गोहिल को 12-12 वोट मिले थे। इसके बाद गोटी डालकर फैसला किया गया। एक बालक ने लोटे में से शरद की पर्ची निकाली और वे विजेता घोषित हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष के चुनाव में भी कांग्रेस समर्थित कृष्णाबाई निर्वाचित हुईं।
परिणाम से पहले गहमागहमी
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
बुधवार दोपहर को शाजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए मतदान और मतगणना से पहले एबी रोड स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर काफी गहमागहमी रही। कई बार भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक भी हुई। ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यहां भारी पुलिस बल तैनात रहा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शाजापुर जनपद के लिए कुल 25 सदस्य निर्वाचित हुए थे। लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में 24 सदस्यों ने ही मतदान किया। इसके बाद जब मतगणना शुरू हुई तो नतीजों ने सभी को चौंका दिया। यहां कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी शरद शिवहरे और भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रतापसिंह गोहिल को 12-12 वोट मिले थे। इसके बाद गोटी डालकर अध्यक्ष निर्वाचित करने का फैसला लिया गया।
चिरायु ने उठाई गोटी
गोटी निकालकर अध्यक्ष निर्वाचित करने के फैसले के बाद करीब चार वर्षीय बालक चिरायु का चयन गोटी उठाने के लिए किया गया। इससे पहले मतदान कर्मी एक लोटा लेकर आए और उसमें दोनों प्रत्याशियों के नाम लिखकर पर्ची डाली गई। इसके बाद चिरायु ने एक पर्ची निकाली। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी का नाम निकला। ऐसे में शरद शिवहरे को शाजापुर जनपद का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। शरद के नाम की पर्ची आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने एबी रोड पर आतिशबाजी शुरू कर दी। इसके बाद जब शरद बाहर आए तो उन्हें कांधे पर उठाकर नारेबाजी की।
उपाध्यक्ष भी गोटी से बना
अध्यक्ष की तरह उपाध्यक्ष के चुनाव में भी भाजपा समर्थित नाथूसिंह गुर्जर और कांगे्रस समर्थित कृष्णाबाई इंदरसिंह को 12-12 वोट मिले। ऐसे में उपाध्यक्ष का फैसला भी गोटी डालकर किया गया। यहां भी किस्मत ने कांग्रेस का साथ दिया और कृष्णाबाई के नाम की पर्ची निकली। ऐसे में किस्मत के सहारे जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित शरद शिवहरे और कृष्णाबाई इंदरसिंह काबिज हो गए।
जमकर चले लात-घूंसे
जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जमकर लात-घूंसे भी चले। बताया जाता है कि अध्यक्ष के लिए वोटिंग चल रही थी। उसी समय कोई कार्यकर्ता किसी काम से बाहर निकलकर आया, जिसे देखकर दूसरे दल के कार्यकर्ता भडक़ गए और कहने लगे कि वोटिंग के समय इनके लोग बाहर क्या कर रहे हैं। इस बात पर विवाद बड़ा ओर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अलग कर मामला शांत करवाया।
यह भी पढ़ें.. Interview: 61 साल के ‘युवा टीआई’ बोले- पहले लगा था कि महिला डूब जाएगी... ईश्वर का स्मरण कर नदी में कूदे और बचा लिए प्राण
यह भी पढ़ें.. LIVE VIDEO: चीलर नदी में महिला ने लगाई छलांग, टीआई ने बचा ली जान
यह भी पढ़ें.. दोपहर में IG और DIG ने निर्देश दिए..., रात को शहर में निकल पड़े SP
यह भी पढ़ें.. शाजापुर: अपहरण कांड में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें... शाजापुर: नाले को किया डायवर्ट, धंसने लगी कॉलोनी की जमीन, चटक गई सडक़