शाजापुर की चीलर नदी में बाढ़, डैम भी 12 फीट पहुंचा

सावन में लगी झड़ी, 24 घंटे में 5 इंच के करीब बारिश, महूपुरा रपट से बह निकला पानी, कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

शाजापुर की चीलर नदी में बाढ़, डैम भी 12 फीट पहुंचा

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR 

झमाझम बारिश की राह देख रहे शहरवासियों की कामना शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश ने पूरी कर दी। शुक्रवार शाम को रिमझिम से शुरू हुई बारिश देखते ही देखते झमाझम में बदल गई, जो 24 घंटे से भी अधिक समय तक जारी रही। लगातार जारी बारिश के चलते शाजापुर शहर फिर दो भागों में बंट गया। सूचना मिलने पर पहुंचे कलेक्टर ने वहां पुलिस जवान तैनात करने और पुलिया पार करने पर प्रतिबंध लगाया है।

लगातार जारी बारिश के कारण कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है और बारिश अभी भी जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 3 दिन तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहेगा। इधर बारिश के कारण कई पुलियाओं पर भी पानी भर चुका है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है तो शहर के बीचों बीच स्थित महूपुरा रपट भी जलमग्न हो चुकी है, जिसके कारण शहर दो भागों में विभाजित हो गया है। न कोई महूपुरा से इधर आ पा रहा है और न ही कोई इधर से उधर जा पा रहा है। पुलिया पर पानी होने के कारण लोगों को मां राजराजेश्वरी मंदिर स्थित बड़े पुल को पार करना पड़ रहा है। नदी में बाढ़ आने की सूचना जैसे ही कलेक्टर को लगी वे मय अमले के मौके पर पहुंचे और पुलिस जवान तैनात करने व पुलिया पार करने पर भी सख्त मनाही की गई है।  

चीलर बांध में आया 12 फीट पानी, बांध में आवक जारी

बारिश के पूर्व बांध का जलस्तर 6 फीट तक पहुंच गया था और डेड स्टोरेज का पानी शहर में सप्लाय करने की नौबत बनने ही वाली थी। लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और बांध का जलस्तर भी बढऩें लगा। जानकारी के अनुसार चीलर बांध का जलस्तर शनिवार को साढ़े 12 फीट तक पहुंच गया था। वहीं बारिश का दौर भी जारी है और चीलर बांध में भी पानी की आवक हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक इसी तरह बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। यदि इसी तरह बारिश जारी रहती है तो चीलर बांध जल्द ही अपनी पूर्ण क्षमतानुरूप 23 फीट भर सकता है।

रपट पर लगी लोगों की भीड़

सावन की झड़ी लगने से महूपुरा की रपट भी जलमग्न हो गई और पुलिया के काफी ऊपर से पानी बहने लगा। इस नजारे को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ रपट पर भी जमा हो गई। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा वहां पुलिस जवान तैनात कर लोगों को वहां से हटाया गया ताकि कोई हादसे का शिकार न हो।