Russia Ukrain War: शाजापुर की खुशी दुबे ने यूक्रेन से भेजा वीडियो 

यूक्रेन के कीव में फंसी खुशी, पहले कहा ट्रेन से निकालेंगे, जब बच्चे तैयार हुए तो कह दिया अभी कोई व्यवस्था नहीं, यहीं रुकना होगा

खबरीराम 24 @ शाजापुर. शहर के नई सड़क पर रहने वाले शेरू दुबे की बेटी खुशी दुबे यूक्रेन के कीव शहर में एक बेसमेंट में शरण लिए हुए हैं। सोमवार को खुशी ने अपने परिजनों को व्हाट्सएप कॉल करते हुए बताया कि उन्हें इंडियन एंबेसी की ओर से तैयार रहने के लिए निर्देश दिए गए थे। साथ ही कहा गया था कि यहां पर फंसे सभी विद्यार्थियों को ट्रेन की मदद से ले जाया जाएगा। फिर समीपस्थ देशों की बॉर्डर से पार करवा कर उन्हें एरोप्लेन की मदद से भारत लाया जाएगा। ऐसे में यहां पर मौजूद करीब 100 से ज्यादा भारतीय विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी कर ली और अगले निर्देशों के लिए इंतजार करने लगे। 4 दिन से बेसमेंट में रह रहे हैं विद्यार्थियों को स्वदेश लौटने की उम्मीद जाग चुकी थी, लेकिन सभी विद्यार्थियों की तैयारियां उसी समय धरी रह गई जबकि इंडियन एंबेसी की ओर से उन्हें सूचना दी गई कि अभी किसी भी विद्यार्थी को नहीं निकाला जा सकता है। क्योंकि ट्रेन चालू नहीं हुई है। ऐसे में सभी विद्यार्थी जहां पर है वहीं पर रहे।

 इंडियन एंबेसी के दोहरे रवैए पर सवाल

खुशी दुबे और अन्य विद्यार्थी पिछले 4 दिनों से बोगोमोल्ट्स मेडिकल यूनिवर्सिटी कीव होस्टल के बेसमेंट में शरण लिए हुए हैं।  खुशी दुबे ने बेसमेंट में फंसे सभी विद्यार्थियों का एक वीडियो भी बना कर परिजनों को व्हाट्सएप किया है। खुशी के पिता शेरू दुबे ने कहा कि जब यह सूचना दी गई कि सभी विद्यार्थियों को ट्रेन से ले जाया जाएगा तो फिर इसे कैंसिल क्यों किया गया। उन्होंने इंडियन एंबेसी के दोहरे रवैए पर सवाल खड़े करते हुए अपनी बेटी सहित सभी विद्यार्थियों को जल्द से जल्द युद्ध के हालातों से बाहर निकालकर स्वेदश लाने की मांग की है।