आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम, किसी भी दिन आग के हवाले हो सकता है शाजापुर
शाजापुर जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण शाजापुर शहर में किसी भी समय बड़ा अग्निकांड हो सकता है, गुरुवार सुबह यहां घटना होते-होते बची है। यहां गैस गोदाम के सामने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस गोदाम में आग लगी, उसके पास ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा हुआ था। आग लगते ही ताबड़तोड़ ट्रक को हटाया, अगर जरा सी चिंगारी ट्रक पर गिर जाती है निश्चित ही पूरा क्षेत्र तबाह हो सकता था। साथ ही घनी आबादी के बीच स्थित भारत गैस का गोदाम भी आग की चपेट में आ सकता था। उक्त गैस गोदाम को कई बार आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मांग की गई है, लेकिन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे।
स्क्रैप गोदाम में लगी आग, पास ही है गैस गोदाम
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी यूपी स्टील फैक्ट्री के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। यहां से उठा धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया तो अनहोनी की आशंका में यहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्क्रैप गोदाम के पास ही नवीन गैस एजेंसी का गोदाम भी है। अगर आग यहां तक फैली जाती तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.khabriram24.com/Video-fire-in-Shajapur
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करना शुरू कर दिया।
इधर गैस गोदाम के पास आग की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही यहां फायर ब्रिगेड, कोतवाली थाना पुलिस, नगर पालिका टीम और बिजली कंपनी का दल मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने के प्रसास करने लगे। थोड़ी ही देर में एक टैंकर पानी खत्म हो गया। इसके बाद ताबड़तोड़ दूसरा टैंकर बुलाया गया। दोपहर करीब १२ बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग क्यों लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें...
स्कै्रप गोदाम के पास ही खड़ा था गैस टंकी से भरा ट्रक
आग के कारण क्षेत्र में धुआं फैल गया
यह भी पढ़ें...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय कबाड़ के गोदाम में आग लगी, उस समय ठीक उसके पास गैस सिलेंडर का ट्रक खड़ा हुआ था। उसमें एलपीजी गैस से भरे हुए सिलेंडर रखे थे। जैसे ही आग लगी वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रक को वहां से जल्दी हटाने की कोशिश होने लगी, लेकिन ट्रक का ड्राइवर मौके पर नहीं था। ट्रक की चाबी भी उसके पास थी। उसे फोन लगाया गया तो पता चला कि वह भोजन करने के लिए घर चला गया है। उसे आग की सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया और ताबड़तोड ट्रक को वहां से हटाकर दूर भेजा गया।
यह भी पढ़ें...
Shajapur Pride- शाजापुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमान, बनीं सिविल जज
आग देखते ही खाली कर दिया गैस गोदाम
आग की सूचना मिलने के बाद नवीन गैस एजेंसी के संचालक राजनारायण चौहान मौके पर पहुंच गए
इधर आग लगने की सूचना मिलते नवीन गैस एजेंसी के संचालक भी पास ही स्थित घर से निकलकर मौके पर पहुंच गए और गैस गोदाम की लाइट बंद कर दी। इसके बाद गोदाम में रखी हुई गैस टंकियों को एक ट्रक में लोड कर वहां से निकाल दिया।
बिजली कंपनी ने बंद की लाइट
बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने पोल पर चढक़र बंद कर दी लाइट
आग लगने के बाद बिजली कंपनी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पोल पर चढक़र क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी। उनका यह निर्णय सही भी था, क्योंकि अगर बिजली से शार्ट सर्किट होता तो आग दूसरी जगह भी लग सकती थी।
सामने है स्कूल
गैस गोदाम के पास ही स्कूल भी है। यहां पर हर समय बच्चे होते हैं, अगर आग वहां तक फैलती तो बच्चों की जान पर संकट हो सकता था।
आबादी क्षेत्र से दूर क्यों नहीं करते गैस गोदाम
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
बेरछा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास भारत गैस कंपनी का गोदाम है। इसका संचालन नवीन गैस एजेंसी द्वारा किया जाता है। सालों पर पहले जब यहां गोदाम बना तक यहां आबादी नहीं थी। तब यह गोदाम शहरी क्षेत्र से बाहर की श्रेणी में आता है। उस वक्त यहां खतरा नहीं था, लेकिन समय के साथ-साथ शहर की भौगोलिक स्थिति में बदलाव होते रहे और धीरे-धीरे यहां कॉलोनी बस गई। इसके साथ ही यहां मैरिज गार्डन और स्कूल भी संचालित होने लगे। रहवासियों ने कई बार मांग की है कि उक्त गैस गोदाम को यहां से हटाया जाए। अगर कभी यहां आग लग गई तो पूरी कॉलोनी तबाह हो सकती है। साथ ही आग दूर-दूर तक फैल सकती है। गैस गोदाम की २०० मीटर परिधि में ही तीन पेट्रोल पंप भी हैं। गैस से लगी आग इस परिधि में आसानी से फैल सकती है। अगर कभी ऐसा हो गया तो पूरा शहरी क्षेत्र इसकी चपेट में आ सकता है। लेकिन इस गंभीर समस्या पर जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार ही नहीं है।
खबरें और भी...
महाकाल मंदिर को उद्योग बना दिया, मैं प्रधानमंत्री और सीएम को पत्र लिखूंगा: महामंडलेश्वर
Crime News-मंडी में विवाद, किसान पर चला दी गोली, मचा हडक़ंप
अगर महाकाल दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है
खगोल विज्ञान: 4 बजे उठकर निहारें आकाश, दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सप्ताह तक खास रहेगी सुबह
ज्योतिष: एक दिन के लिए बनेगा गजकेसरी योग, 12 वर्ष में बनते हैं इस प्रकार के युति संयोग
अजीब संयोग: तीन साल पहले जान बची तो मनाने लगा नया जन्मदिन, इसी दिन फिर हुआ हादसे का शिकार
दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण
Video-शाजापुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील, निवेशकों के लाखों रुपए डकारने का आरोप