गांव में स्वच्छता का अलख जगा रहे लाहोरी के सरपंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में शुरू किए स्वच्छता अभियान ने कई लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया है। ऐसे ही ग्राम लाहोरी के सरपंच ने भी अपने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। गांव में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए वे  नए प्रयास भी कर रहे हैं। उन्होंने गांव में सामान्य कचरे के लिए अलग डस्टबिन तो प्लास्टिक और पन्नी के लिए अलग डस्टबिन बनवाकर गांव में लगवाए हैं।

गांव में स्वच्छता का अलख जगा रहे लाहोरी के सरपंच
गांव में पॉलीथिन व प्लास्टिक कचरे के लिए लगवाया अलग डस्टबिन।

ओडीएफ घोषित है पंचायत

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम पंचायत लाहोरी ओडीएफ घोषित हो चुकी है तो अब गांव को पूरी तरह स्वच्छ रखने के लिए गांव के सरपंच महेश मंडलोई ने ठान लिया है। इसके लिए उनके द्वारा गांव में प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने गांव की सफाई करवाई तथा नालियों की भी सफाई करवाई ताकि मच्छर न पनप सके। अब वे ग्रामीणों को प्लास्टिक और पन्नी से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने गांव में दुकानों के सामने अलग डस्टबिन रखवाए गए हैं, जिनमें प्लास्टिक और पॉलीथिन का कचरा डालने का अनुरोध कर रहे हैं ताकि गांव पूरी तरह साफ-सुथरा रह सके।

नशा मुक्ति के लिए भी कर रहे प्रयास

केवल सफाई ही नहीं बल्कि गांव में नशा मुक्ति के लिए भी सरपंच मंडलोई द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। मंडलोई ने बताया कि गांव में जो भी लोग किसी भी तरह का नशा करते हैं उनसे संपर्क कर इससे दूर रहने की सलाह देकर इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है इस बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है गांव को जल्द ही पूरी तरह से नशा मुक्त करेंगे और युवा पीढ़ी के लिए मिसाल कायम करेंगे।