प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत
नगर पालिका चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन दोनों प्रमुख पार्टियों ने दिनभर प्रचार किया। हर वार्ड में ढोल और जुलूस के साथ प्रत्याशी जनसंपर्क करते नजर आए। कई जगह प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार हुआ।
बुधवार को होगा पार्षदों के लिए मतदान
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
नगर पालिका के 29 वार्ड के पार्षदों के लिए बुधवार 6 जुलाई को मतदान होगा। इसके दो दिन पहले सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्येक मतदाता से घर-घर पहुंचकर मतदान की अपील की जा रही है। इस बार के चुनाव में अधिकांश वार्ड से प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं और तगड़ी चुनौती दे रहे हैं। अब प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए अपने समर्थन में मतदान की अपील की जाने लगी।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: कोरोना काल में गरीबों से लिया 20 प्रतिशत ब्याज, अब वोट के लिए चरण वंदना
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण 06 जुलाई को शाजापुर जिले की 2 नगरीय निकाय नगरपालिका शाजापुर एवं नगरपरिषद मक्सी में मतदान होगा। शाजापुर नगर पालिका क्षेत्र में कुल 53 हजार 617 मतदाता है, इसमें 27 हजार 223 पुरुष, 26 हजार 385 महिला व 09 अन्य मतदाता शामिल है। इसी तरह मक्सी नगरपरिषद क्षेत्र में कुल 14 हजार 145 मतदाता हैं, इसमें 7 हजार 174 पुरुष, 6 हजार 970 महिल तथा 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। शाजापुर नगरपालिका क्षेत्र में कुल 29 वार्डों के पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना है, इसके लिए 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह मक्सी नगरपरिषद में 15 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शाजापुर नगरपालिका क्षेत्र में 15 संवेदनशील तथा मक्सी नगरपालिका क्षेत्र में 06 संवेदनशील मतदान केंद्र है। शाजापुर नगरपालिका क्षेत्र के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा मक्सी नगरपरिषद के लिए शासकीय तिलक उमावि में बनाए गए वितरण केंद्र से मतदान दलों को सामग्री वितरित की जाएगी। प्रथम चरण में मतदान प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें... चुनावी चटखारे: पत्नी के पैर छूकर नेताजी ने मांग लिया जीत का आशीर्वाद
जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट है। शाजापुर और मक्सी में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए 700 जवानों का अतिरिक्त बल शाजापुर बुलवाया गया है। इसमें पीडीएस का बल, रेलवे का बल, एसएफ जवानों का बल रहेगा। इसके अलावा जिले के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव संपन्न कराए जा सके। वहीं दूसरी ओर सोमवार शाम साढ़े 5 बजे से पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। एएसपी टीएस बघेल के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ओर पुलिस जवानों द्वारा पूरे नगर में पैदल भ्रमण किया गया। वहीं इस फ्लैग मार्च में सबसे पीछे पुलिस वाहन भी चलते रहे। इस दौरान मुख्य रूप से एएसपी बघेल, आरआई व्रिमसिंह भदौरिया, एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, यातायात प्रभारी सूबेदार सत्येंद्रसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।