शाजापुर में कलियुगी बेटे की करतूत: जन्म देने वाली मां को इसलिए सुला दिया मौत की नींद
रामनवमी के दिन समीपस्थ ग्राम पतौली में वृद्धा की मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वृद्ध की हत्या उसके बेटे ने ही की थी। उसने मां से नशा करने के लिए रुपए मांगे थे, नहीं देने पर उसने गला दबाकर मां को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद शव को फंदे से लटकाया और बाहर से ताला लगाकर चला गया था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे के लिए रुपए नहीं देने पर गला दबाकर की थी मां की हत्या
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
शाजापुर की कोतवाली थाना पुलिस ने वारदात के २४ घंटे के अंदर ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नशे के आदी हो चुके बेटे को जब कहीं से भी नशा करने के लिए रुपए नहीं मिले तो वह अपनी वृद्ध मां से रुपए मांगने पहुंच गया। जब मां ने उसे रुपए देने से इनकार कर दिया तो कलियुगी बेटे ने गला दबाकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बाद में मां के गले में रस्सी बांधकर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
कोतवाली थाने पर मंगलवार को उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि 10 अप्रेल रामनवमी के दिन ग्राम पतोली निवासी सुरेश (58) पिता नंदकिशोर व्यास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई (55) की मौत हो गई है। उसके गले में रस्सी डालकर कमरे की पायल में रस्सी बंधी हुई है और पत्नी जमीन पर बैठे हुए मृत अवस्था में है। साथ ही सुरेश ने यह भी बताया था कि सबसे आखिर में उनका बेटा लक्की घर के दरवाजे पर ताला लगाकर पड़ोसी को चाबी देकर कहीं चला गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर मामला हत्या का पाया जाने से धारा 302 आइपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें...
शाजापुर में हुई हत्या का खुलासा: दामाद ने इसलिए ससुर को उतार दिया मौत के घाट
ये हैं शाजापुर के गौरक्षक, अपनी जान की परवाह किए बगैर 40 फीट गहरे कुएं में गिरी गौमाता को बचा लाए
मुखबिर से मिली बेटे की जानकारी
कोतवाली पुलिस ने मृतका लक्ष्मीबाई की हत्या के मामले में संदेही उसके पुत्र लक्की की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से लक्की की जानकारी मिल गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लक्की को दबोच लिया। कोतवाली थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी लक्की ने बताया कि वो अपनी मां लक्ष्मीबाई से नशे के लिए पैसे मांगने के लिए गया था। जब उसकी मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने गला घोंटकर अपनी मां को मार डाला। बाद में शव को फंदे पर लटका दिया। एसपी पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में एएसपी टीएस बघेल के मार्गदर्शन, एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में कोतवाली टीआई अवधेश कुमार शेषा, उपनिरीक्षक अंकित ईटावदिया, आरक्षक कमल परमार, आरक्षक प्रदीप सिकरवार, प्रधान आरक्षक रणछोड़, आरक्षक नीलेश ने मामले को 24 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।