‘कुर्सी’ ने मचाया बवाल: अखंड हिंदू सेना ने जलाया सभापति का पुतला, मांगी बर्खास्तगी
वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और नगर पालिका की स्वच्छता समिति के सभापति दुष्यंत सोनी के खिलाफ शुक्रवार को अखंड हिंदू सेना ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सभापति सोनी का पुतला फूंका और भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम संबोधित ज्ञापन भाजपा नगर अध्यक्ष को सौंपकर सोनी को बर्खास्त करने की मांग की गई।
आरोपी पार्षद को कुर्सी देने का आरोप
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
सभापति दुष्यंत सोनी पर अखंड हिंदू सेना की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समीउल्ला हमीद चाचा को नगर पालिका में पदभार संभालने के दौरान कुर्सी की पेशकश की। इस घटनाक्रम के बाद से अखंड हिंदू सेना की ओर से सभापति सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। शुक्रवार को अखंड हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने सभापति सोनी का पुतला जला दिया और उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में अखंड हिन्दू सेना के जिला संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समी उल्ला के विजय जुलूस में देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था। इस आरोप में पार्षद समीउल्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर उसे उज्जैन में भैरवगढ़ स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इसके कुछ दिनों बाद समीउल्ला को जमानत मिली।
जमानत मिलने के बाद पार्षद समीउल्ला अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका में पदभार के लिए पहुंचा। अखंड हिंदू सेना का आरोप है कि इस दौरान वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और स्वच्छता समिति के सभापति दुष्यंत सोनी ने उनका स्वागत किया और बैठने के लिए कुर्सी दी गई। वहीं इस घटनाक्रम के बाद एनआईए और एटीएस की ओर से पीएफआई के खिलाफ की गई कार्रवाई में भी वार्ड 12 के पार्षद समीउल्ला को हिरासत में लिया गया है। ऐसे व्यक्ति को सभापति द्वारा कुर्सी देने पर समस्त राष्ट्रवादी समाज एवं अखंड हिंदू सेना की भावना आहत हुई है। ज्ञापन में सेना के पदाधिकारियों ने सभापति को तुरंत प्रभाव से सभापति के दायित्व से मुक्त करने और भविष्य में कोई काम न दिए जाने की मांग की है।
भाजपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।
यह बोले नगर अध्यक्ष
मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर ने बताया कि अखंड हिंदू सेना के कार्यकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा को ज्ञापन सौंपने आए थे, लेकिन उनके व्यस्त होने के कारण कार्यकर्ता मुझे ज्ञापन देकर चले गए। उक्त ज्ञापन जिलाध्यक्ष को प्रेषित कर दिया गया। संगठन में चर्चा और वरिष्ठों के निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, वार्ड 16 के पार्षद और स्वच्छता समिति के सभापति दुष्यंत सोनी ने इस मामले अपना कोई भी पक्ष प्रकाशित करने से इनकार कर दिया।