कांग्रेस का  ‘‘सीक्रेट’’ घोषणा पत्र अखबार के साथ घर-घर पहुंचा

नगर पालिका चुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र देखने को मिला। यह घोषणा पत्र समारोह पूर्वक मीडिया के सामने जारी ना करते हुए कांग्रेस ने इसे अखबार वितरकों के माध्यम से घर-घर पहुंचाया। ऐसे में शहर में चर्चा है कि कांग्रेस प्रत्याशी या कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी अपनी चुनावी घोषणा बताने के लिए भी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, सीके्रट रूप से घोषणा पत्र बंटवाया जा रहा है तो वे जीत का दावा किस आधार पर कर रहे हैं।

कांग्रेस का  ‘‘सीक्रेट’’ घोषणा पत्र अखबार के साथ घर-घर पहुंचा

किसी को नहीं जानकारी, कब जारी हुआ घोषणा पत्र

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

नगर पालिका चुनाव में दोनों ही दलों ने रविवार तक घोषणा पत्र जारी नहीं किए गए। ऐसे में जनता यह सोच रही थी इस नगर पालिका चुनाव का विजन क्या है। क्या वादा कर नेता वोट मांगने आ रहे हैं। इन चर्चाओं पर कांग्रेस ने तो विराम लगा दिया, लेकिन भाजपा की ओर से अभी तक इस बारे कोई निर्णय नहीं लिया है। भाजपा की ओर से ट्रिपल इंजन सरकार के वादे के साथ ही शहर में वोट मांगे जा रहे हैं। वहीं भाजपा पदाधिकारियों का यह दावा भी है सरकार भाजपा की है तो काम भी भाजपा को ही करना है। ऐसे में कांग्रेस के घोषणा पत्र से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। 

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर लोगों में दिनभर चर्चा रही। यह घोषणा पत्र कांग्रेस की ओर से कब जारी किया गया, इसकी किसी को भी जानकारी नहीं मिली। सोमवार को अखबार के साथ पर्चे के रूप में कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र को घर-घर तक पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ें...  शाजापुर प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत

कराड़ा के कारण टला था काम

जानकारी के अनुसार उक्त घोषणा पत्र विधायक हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा जारी किया जाना था। कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करने शहर आ सकते हैं, इस दौरान समारोह पूर्वक घोषणा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा,  लेकिन वे शाजापुर आए ही नहीं। ऐसे में हफ्ते भर पहले से छपा घोषणा पत्र दो दिन बाद रद्दी होने वाला था, इसके चलते इसे अखबार के साथ शहर में बंटवा दिया गया। हालांकि इसे छपाने और बंटवाने का खर्च किस प्रत्याशी ने किया, यह सामने नहीं आ सका। 

यह भी पढ़ें...  चुनावी चटखारे: कोरोना काल में गरीबों से लिया 20 प्रतिशत ब्याज, अब वोट के लिए चरण वंदना

यह हैं प्रमुख घोषणाएं

अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा कुल 21 घोषणाएं की गई है। इसमें सबसे प्रमुख नगरवासियों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए नर्मदा जल योजना को साकार रूप दिए जाने तथा नल-जल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिए जाने की घोषणा है। पूर्व में नपा द्वारा भवन निर्माण विकास शुल्क, जल कर सहित अन्य करों में की गई बढ़ोतरी को न्यूनतम करने की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही भवन निर्माण एवं क्रय-विक्रय पर विकास शुल्क एक बार लिया जाने, समय सीमा में भवन निर्माण अनुमति दिए जाने, नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करने, सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करके सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने सहित अन्य घोषणाएं की गई है। 

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com