कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन जमा करने के अंतिम दिन के बाद मंगलवार को हुई संवीक्षा से काफी हद तक चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई। नामांकन की संवीक्षा होने के बाद जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया में दिलचस्प मामला सामने आया। यहां जनपद सदस्य के रूप में अपना नामांकन जमा करने वाले युवक के सामने कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में नहीं होने से वो निर्विरोध हो गया। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में नामांकन भरने वाली उक्त युवक की मां के सामने भी किसी ने नामांकन जमा नहीं किया। ऐसे में सरपंच पद पर मां भी निर्विरोध हो गई। हालांकि 10 जून को नाम वापसी के बाद इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि हो जाएगी।

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच
मोतीसिंह कराड़ा

मोहन बड़ोदिया जनपद पंचायत में सामने आया मामला

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

 जिले की जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया में भी जनपद पंचायत सदस्य के कुल 25 वार्ड में चुनाव लडऩे के लिए भरे गए नामांकन में से 132 नामांकन वैध पाए गए। इसमें जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 के लिए एक मात्र नामांकन पूर्व मंत्री और वर्तमान शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के भतीजे मोतीसिंह कराड़ा ने जमा किया गया। जो नामांकन संवीक्षा के बाद वैध पाया गया। ऐसे में इस वार्ड से जनपद पंचायत सदस्य के रूप में एक मात्र नामांकन होने से यह वार्ड निर्विरोध हो गया। वहीं मोहन बड़ोदिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत शादीपुरा में सरपंच पद के लिए जनपद पंचायत के वार्ड 13 से नामांकन जमा करने वाले मोतीसिंह कराड़ा की माता और हुकुमसिंह कराड़ा की भाभी का ही एक मात्र आवेदन सामने आया। संवीक्षा के पश्चात उक्त आवेदन भी वैध पाया गया। ऐसे में ग्राम पंचायत शादीपुरा के सरपंच का पद भी निर्विरोध हो गया।  

यह भी पढ़ें... शाजापुर खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

ग्राम पंचायत चौमा में सरपंच और पंच निर्विरोध

ग्राम पंचायत चौमा में सरपंच और 13 वार्ड के पंच के निर्वाचन के लिए नामांकन भरे गए। इसमें सबसे खास बात यह रही कि यहां पर सरपंच और 13 पंच निर्विरोध हो गए। क्योंकि सरपंच और 13 वार्ड के पंच के लिए एक-एक ही नामांकन फार्म जमा किए गए थे। संवीक्षा के बाद जनपद सदस्य पद के लिए 507 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में जिले की चारों जनपद पंचायत सदस्यों के 98 पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा उपरांत 507 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। शाजापुर जनपद में 25 पदों के लिए 138, मो. बड़ोदिया में 25 पदों के लिए 132, शुजालपुर में 23 पदों के लिए 114 तथा कालापीपल में 25 पदों के लिए 123 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए हैं। जबकि जनपद पंचायत सदस्य के पद के लिए शाजापुर से 139, मोहन बड़ोदिया से 134, शुजालपुर से 116 एवं कालापीपल से 123 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे।

जनपद पंचायत शाजापुर 

वार्ड क्रमांक 01 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 02 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 03 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 04 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 05 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 06 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 07 के लिए 03, वार्ड क्रमांक 08 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 09 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 10, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 13 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 15 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 16 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 17 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 18 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 19 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 20 के लिए 10, वार्ड क्रमांक 21 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 22 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 23 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 24 के लिए 07 तथा वार्ड क्रमांक 25 के लिए 06 इस प्रकार कुल 138 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।

यह भी पढ़ें...   शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!

जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया

वार्ड क्रमांक 01 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 02 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 03 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 04 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 05 के लिए 03, वार्ड क्रमांक 06 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 07 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 08 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 09 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 13 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 03, वार्ड क्रमांक 15 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 16 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 17 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 18 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 19 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 20 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 21 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 22 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 23 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 24 के लिए 07 तथा वार्ड क्रमांक 25 के लिए 04 इस प्रकार कुल 132 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।

जनपद पंचायत शुजालपुर

वार्ड क्रमांक 01 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 02 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 03 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 04 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 05 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 06 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 07 के लिए 09, वार्ड क्रमांक 08 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 09 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 13 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 15 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 16 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 17 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 18 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 19 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 20 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 21 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 22 के लिए 04 तथा वार्ड क्रमांक 23 के लिए 05 इस प्रकार कुल 114 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

जनपद पंचायत कालापीपल

वार्ड क्रमांक 01 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 02 के लिए 03, वार्ड क्रमांक 03 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 04 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 05 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 06 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 07 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 08 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 09 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 09, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 13 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 15 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 16 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 17 के लिए 03, वार्ड क्रमांक 18 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 19 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 20 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 21 के लिए 03, वार्ड क्रमांक 22 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 23 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 24 के लिए 02 तथा वार्ड क्रमांक 25 के लिए 03 इस प्रकार कुल 123 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।

जिला पंचायत के 13 वार्ड के लिए 102 उम्मीदवारों के नाम निर्देश हुए वैध

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में जिला पंचायत सदस्य के 13 वार्डों के लिए कुल 102 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे, जिनकी मंगलवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी दिनेश जैन द्वारा संवीक्षा की गई। संवीक्षा में सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 01 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 02 के लिए 06, वार्ड क्रमांक 03 के लिए 09, वार्ड क्रमांक 04 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 05 के लिए 04, वार्ड क्रमांक 06 के लिए 08, वार्ड क्रमांक 07 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 08 के लिए 09, वार्ड क्रमांक 09 के लिए 09, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 05, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 07, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 10 तथा वार्ड क्रमांक 13 के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनकी आज संवीक्षा की गई। सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज

अपने निर्देश हवा में उड़ते देखे तो भडक़े कलेक्टर, नगर पालिका अमले को लगाई फटकार

Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है

UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक

हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा