LIVE VIDEO: चीलर नदी में महिला ने लगाई छलांग, टीआई ने बचा ली जान
बुधवार को एक महिला ने महूपुरा रपट से चीलर नदी में छलांग लगा दी। महिला को पानी में देख आसपास के लोग दौड़े और उसके बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने किसी को पास नहीं आने दिया। इसके बाद लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे ने नदी में छलांग लगाई और रस्सी की सहायता ने महिला को नदी से बाहर निकाला।
टहलते-टहलते कूद गई महिला
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
यह घटनाक्रम सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है। मगरिया निवासी अधेड़ उम्र वर्षीय महिला सुबह महूपुरा रपट पर टहल रही थी। अचानक वह रैलिंग फांदकर नए घाट पर पहुंची और देखते ही देखते नदी में कूद गई। पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि महिला ने आत्महत्या करने से इरादे से छलांग लगाई है या वो नाटक कर रही है। ऐसे में वहां मौजूद युवाओं ने उसे नदी से निकालने की कोशिश तो उसने डांटकर उन्हें भगा दिया। इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
टीआई नदी में कूदे
इधर लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बुलाया, वहीं दूसरी ओर प्रभात गश्त कर रहे लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे मौके पर पहुंच गए। महिला पानी में बहती हुई किले की दीवार तक पहुंच गई थी। ऐसे में टीआई चौबे नदी में कूदे और रस्सी के सहारे महिला को नदी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भेजा है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के नदी में कूदने का दृश्य महूपुरा रपट के पास कैलाश सेन के प्रतिष्ठान मालवा दोना पत्तल भंडार के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
यह भी पढ़ें.. दोपहर में IG और DIG ने निर्देश दिए..., रात को शहर में निकल पड़े SP
यह भी पढ़ें.. शाजापुर: अपहरण कांड में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें... VIDEO: शाजापुर में घर में घुसकर युवक को उठा ले गए !
यह भी पढ़ें... शाजापुर: नाले को किया डायवर्ट, धंसने लगी कॉलोनी की जमीन, चटक गई सडक़