जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज
शुजालपुर मंडी की जगन्नाथपुरी कॉलोनी के रहवासी विकास को ढूंढ रहे हैं, उनकी यह खोज करीब 22 साल से जारी है, लेकिन विकास है कि मिलता ही नहीं, लोगों का यहीं कहना है कि ऐ विकास, तू जहां कहीं है, वार्ड 14 की जगन्नाथपुरी कॉलोनी की तरफ भी एक बार आ जा, देख तो सही तेरे बगैर यहां के लोगों का जीवन कैसा हो गया है।
बगैर ढलान के बना दिया नाला, अब घरों में घुसेगा पानी
खबरीराम 24 @ शुजालपुर (मप्र)
आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से शाजापुर जिला मुख्यालय के बराबर जिले की शुजालपुर तहसील की जगन्नाथपुरी कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण तो किया, लेकिन ढलान देना भूल गए, ऐसे में नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस कारण गंदा पानी नालों में भरा रहता है। बारिश के सीजन में तो यहां की हाल बुरा हो जाएगा। बरसात का पानी नाले के माध्यम से घरों में घुसेगा, साथ ही कॉलोनी में पड़े खाली प्लॉट में भी जमा होगा। ऐसे में लोगों की मांग है कि नाले का सही निर्माण किया जाए।
ऐसे हैं जगन्नापुरी कॉलोनी के हाल
लगा रहे जनप्रतिनिधियों के चक्कर
जग्गनाथपुरी कॉलोनी के रहवासी बृजेश सक्सेना ने khabriram24.com को बताया कि कॉलोनी में यह समस्या लंबे समय है बनी हुई है। यहां नाली और नाले को बगैर ढाल के बना दिया गया। साथ ही नाला और नाली भी अधूरे ही बनाए गए हैं। इस कारण यहां हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। बारिश के सीजन में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। पानी कॉलोनी के घरों में घुसता है। कॉलोनी के रहवासी पिछले 22 साल से पीड़ा भोग रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के चक्कर लगाते-लगाते लोग थक चुके हैं, लेकिन रहवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ऐसे में अब लोगों ने नगर पालिका चुनाव में राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का मन बनाया है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
जगह-जगह जमा है नाले का गंदा पानी
राशि स्वीकृत हो गई, लेकिन नहीं हुआ निर्माण
रहवासी बृजेश सक्सेना ने khabriram24.com को बताया कि नगर पालिका द्वारा यहां निर्माण कार्यों और विकास कार्यों में भी भेदभाव किया जा रहा है। कॉलोनी की हैंडपंप वाली गली में पक्की सडक़ और नाला निर्माण कार्य पिछले साल ही स्वीकृत हो चुका है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों ने अब तक यहां निर्माण नहीं करवाया है। इसके साथ अन्य गलियों में स्वीकृत हुए कार्य हो चुके हैं, लेकिन हैंडपंप वाली गली को छोड़ दिया गया। इस तरफ कोई ध्यान देने को तैयार ही नहीं। इस कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही। सारा पानी खाली जमीन पर जमा हो रहा है। इस कारण यहां मच्छरों की भरमार हो गई है। इस कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।
निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी खाली जगह पर जमा हो रहा है।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से
https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com
https://www.facebook.com/khabriram24/
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com