SHAJAPUR : मगरिया में एक्शन, दुकान से बेदखल कर नगर पालिका ने लिया कब्जा
नगर पालिका ने गुरुवार को अपनी एक दुकान को खाली करवाकर कब्जा लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त दुकान पर करीब 14 साल से अनाधिकृत कब्जा था और उसका किराया भी जमा नहीं किया जा रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी जब दुकान संचालक ने गंभीरता नहीं दिखाई तो गुरुवार को नगर पालिका अमले ने एक्शन ले लिया। अमले ने दुकान पर ताला लगाकर विधिवत कब्जा प्राप्त कर लिया है।
पंचनामा बनाया
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
नगर पालिका अमले ने यह कार्रवाई वार्ड क्रमांक 15 स्थित मगरिया चौराहे पर की है। यहां स्वं आंजना के नाम से आवंटित दुकान क्रमांक एक पर क्षेत्र के ही मोहम्मद अयान नामक व्यक्ति ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था। राजस्व, वित्त एवं लेखा विभाग के सभापति दिनेश सौराष्ट्रीय ने बताया कि उक्त दुकान का किराया भी वर्षों से जमा नहीं किया गया था। ऐसे में गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब प्रभारी राजस्व निरीक्षक अभय नागर द्वारा दुकान पर ताला लगाकर कब्जा लिया गया है। इस दौरान पंचनामा बनाकर आगेे की कार्रवाई भी की जा रही है।
बरसो से नहीं दे रहे किराया
नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि शहर में नगर पालिका की सैकड़ों दुकानें हैं। यहां वर्षों से लोग व्यापार कर रहे हैं, लेकिन कई व्यापारी नगर पालिका को किराये और टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं। सभापति दिनेश सौराष्ट्रीय ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद उन्हें नोटिस देकर किराया और टैक्स जमा करने के लिए कहेंगे। अगर इसके बाद भी व्यापारी की तरफ से भुगतान नहीं किया जाता है तो दुकान खाली करवाकर कब्जा लेंगे।
यह भी पढ़ें... Video: मंडी प्रबंधन की लापरवाही, साढ़े छह घंटे से जाम में उलझा शाजापुर
सकते में कई व्यापारी
शहर के कई बड़े व्यापारी बरसो से नगर पालिका की दुकानों पर काबिज हैं। नगर पालिका की ओर से बाजार मूल्य से काफी कम नाममात्र का किराया लिया जाता है, लेकिन कई लोग यह भी नहीं देते हैं। इस कारण नगर पालिका की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है। गुरुवार को नगर पालिका की ओर से की गई कार्रवाई से शहर के व्यापारी अचंभित हो गए। बेदखली की कार्रवाई से बचने के लिए कई व्यापारियों ने किराये का हिसाब भी बना लिया है।