इस संडे शाजापुर के सभी सफाई मित्रों की छुट्टी 

शाजापुर के सफाईमित्रों को 21 अगस्त रविवार को अवकाश दिया गया है। गोगा नवमी के जुलूस के चलते नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने यह निर्णय लिया है।

इस संडे शाजापुर के सभी सफाई मित्रों की छुट्टी 
प्रतीकात्मक चित्र

रातभर निकला जुलूस

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

शनिवार को वाल्मीकि समाज ने गोगा नवमी पर्र्व धूमधाम से मनाया। रात को छड़ी का जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार अलसुबह तक जारी रहेगा। ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने निर्णय लेते हुए नपा के सभी सफाई मित्रों को रविवार का अवकाश दे दिया है। जैन ने कहा है कि शनिवार को रातभर छड़ी और निशान का जुलूस निकलेगा। ऐसे में रविवार सुबह फिर से काम पर आने में सफाई मित्रों को परेशानी हो सकती है। साथ ही गोगा नवमीं बड़ा पर्व है। इसके चलते सफाई मित्रों को रविवार को एक दिन का अवकाश दिया गया है।

यह भी पढ़ें...   public issue: बीच बाजार मुर्गा हलाल, सडक़ से निकलना हुआ मुहाल

नहीं होगी सफाई

जैन ने बताया कि सभी सफाई मित्रों के एक साथ अवकाश होने के कारण रविवार को सडक़, गली, मोहल्लों और नालियों की सफाई नहीं हो सकेगी। ऐसे में शहरवासियों का यह दायित्व बनता है कि वे यहां-वहां गंदगी ना करें और अपने घर, कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों को साफ रख नगर पालिका का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें...  Public issue : नए भवन में ओटी और पुराने में एक्स-रे, जिला अस्पताल में टूटी हड्डी के साथ 300 मीटर का चक्कर

पुरस्कार के लिए 31 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

शाजापुर.  सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं के नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक है। इच्छुक व्यक्ति या संस्था वर्ष 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन www.dmawards.ndma.gov.in  पर प्रस्तुत कर सकते हंै। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपके अधीनस्थ किसी व्यक्ति व संस्थाओं के प्रस्ताव 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चाहे गए हंै।